बरेली में शिवरात्रि पर कुट्टू का आटा खाने से सात लोग बेहोश, व्रत खोलने के दौरान बिगड़ी हालत

0
62

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में कुट्टू के कचौड़ी-पकौड़ी खाने से एक ही परिवार के सात लोगों की हालत बिगड़ गई. सभी ने महाशिव रात्रि पर व्रत रखा था. शाम को जैसे ही व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे से बनाई कचौड़ी-पकौड़ी खाई, तबियत बिगड़ने लगी. बेहोशी छा गई. इससे खलबली मच गई. 40 साल के मुकेश, पत्नी राखी (36 साल) बहन काजल (25 साल), बेटी सिमरन (16 साल), छवि (12 साल), बेटा केशव (6 साल) और भाई शिवकुमार (28 साल) को फौरन ही ज़िला अस्पताल ले जाया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है.

मुकेश ने द लीडर हिंदी को बताया कि परिवार में जिन लोगों ने भी कुट्टू के आटे वाली कचौड़ी-पकौड़ी खा, सभी की हालत ख़राब हुई है. आटा श्यामगंज में एक दुकान से खरीदकर लाए थे. आरोप लगाया कि दुकानदार ने ख़राब आटा दे दिया. उसके ख़िलाफ़ अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद तहरीर देंगे.

बहरहाल, समय रहते सभी को अस्पताल ले जाने से बड़ा हादसा.ये पूरा मामला सुभाषनगर के बंसीनगर मठिया का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबीक फरीदपुर के रहने वाले रूप प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उनकी बेटी रितु अग्रवाल आलमगिरीगंज में रहती हैं. उनके पति प्रशांत अग्रवाल एक व्यापारी है. शुक्रवार को सभी का महाशिवरात्रि का व्रत था. प्रशांत श्यामगंज से एक दुकान से कूटू का आटा लेकर आए थे. व्रत खोलने के लिए प्रशांत, उनकी पत्नी रितु, भाई अंकुर और बेटी ने कूटू की बनी हुई पूड़ियां खाई. खाना खाने की कुछ देर बाद ही सभी को एक साथ उल्टियां शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/indecent-behavior-of-police-in-the-capital-delhi-people-offering-namaz-on-the-road-were-kicked-from-behind-outpost-in-charge-suspended/

थाना सुभाष नगर क्षेत्र के बंसी नगर मठीया निवासी 40 वर्षीय मुकेश ने बताया कि कल शिवरात्रि के वत पर परिवार में सात लोगों ने व्रत रखा था पड़ोस की दुकान से कुटी का आता लेकर आए थे व्रत के बाद पत्नी 36वर्ष राखी ,बहन 25 वर्षीय काजल 16 वर्षीय ,बेटी सिमरन 12 वर्षीय छवि, 6 वर्षीय केशव 28 वर्ष शिवकुमार ,ने कुटी के आटे की पत्नी खाने के लिए पकौड़ी व कचौड़ी बनवाई थी इसके बाद 15 से 20 मिनट बाद परिवार के सभी सदस्यों की बेहोशी व उल्टी लैट्रिन होने लगी हालत बेहोशी जैसी बिगड़ने पर इसकी जानकारी आसपास पड़ोसियों को दी आनन फना 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को कल देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है प्लीज ने बताया अस्पताल से छुट्टी होने के बाद सुभाष नगर पुलिस को तहरी अस्पताल से छुट्टी होने के बाद सुभाष नगर पुलिस को तहरीर देखे