राजधानी दिल्ली में पुलिस का अभद्र व्यवहार, सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को मारी पीछे से लात, चौकी प्रभारी सस्पेंड

0
57

द लीडर हिंदी : देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे सड़क पर जुमे की नमाज अदा करे रहे लोगों को हटाने के दौरान पुलिस उपनिरीक्षक ने पीछे से लात मार दी.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हो रहा है. इस पर लोगों ने सख्त नाराजगी जताई.वही पुलिसकर्मी के विरोध करने पर लोग गुस्से में आ गए और हाथापाई करने लगे.वही घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सैकड़ों की संख्या में गुस्साए लोग इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नजदीक सड़क पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे. इससे आसपास के इलाकों में भीषण जाम लग गया.

बता दें कुछ ही घंटे बाद पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम.के. मीणा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उप-निरीक्षक (एसआई) मनोज कुमार तोमर को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है.ये पूरी घटना इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है.आपको बता दें दिल्ली के इंद्रलोक इलाके की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए बड़ी तादात में लोग इखट्टा हुए थे.भीड़भाड़ की वजह से कुछ लोग सड़क पर ही नमाज पढ़ने लगे.

इसी दौरान पुलिस उपनिरीक्षक तोमर ने नमाज पढ़ रहे लोगों के एक समूह को तितर-बितर करने की कोशिश की और उनको लात मार दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाने की कोशिश की. पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना ने लात मारने के आरोप में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए तो लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम की नमाज अदा की गई.

वही पुलिस के मुताबीक इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास बड़ा मस्जिद में लोग नमाज पढ़ने आए थे. मस्जिद में जगह नहीं होने पर कुछ लोग सड़क पर नमाज पढ़ने लगे. इससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई.इसकी शिकायत मिलने के बाद इंद्रलोक चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और लोगों को सड़क खाली करने के लिए कहने लगे, लेकिन लोगों ने बातों को अनसुना कर दिया. इससे तैश में आकर मनोज लोगों को धक्का मारकर सड़क से दूर करने लगे.

इस दौरान उन्होंने नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों को पीछे से लात मार दी.इससे लोग उत्तेजित हो गए और हाथापाई करने लगे.वही कुछ ही देर में नमाज खत्म होने के बाद बाहर निकले लोगों ने घटना को लेकर बवाल कर दिया और सभी इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास चौराहे पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. इस बीच जाम लगने से जखीरा पुल से नजफगढ़ रोड, शास्त्री नगर और केशवपुरम जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. करीब तीन घंटे बाद जाम खुला.वही अब इस घटना को लेकर कांग्रेस के कई नेता बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं.