राहुल गांधी बोले-RSS-BJP का राजनीतिक समारोह है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

0
62

द लीडर हिंदी: 2024 में लोकसभा चुनाव होना है.ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी कमर कसते हुए दिखाई दे रहे है. कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. तो कोई बड़े-बड़े वादे कर जनता को रिझाने में लगा है.क्योकि 2024 में जनता द्वारा किया गया फैसला ही राजीतिक दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है.

ऐसे में सभी दल अपनी रणनीति में धार लगाते हुए दिख रहे है.फिर चाहे उसमे देश की मौजूदा सरकार ही क्यों ना हो.जी हां राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा द्वारा बीजेपी सरकार आने वाले चुनाव में बड़ा लाभ उठा सकती है. जिसपर वार-पलटवार भी शुरू हो चुका है.

इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दे डाला. दरअसल मौका था भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कार्यक्रम का इस दौरान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेसी नेताओं को जाना चाहिए या नहीं सवाल जब पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी से किये गए तो उन्होंने सवाल पर कहा कि ये राजनीतिक कार्यक्रम है.

ये प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और आरएसएस का कार्यक्रम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी ने 22 जनवरी के समारोह को पूरी तरह से ‘राजनीतिक नरेंद्र मोदी समारोह’ बना दिया है. यह आरएसएस-बीजेपी का समारोह है. और मुझे लगता है कि इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने समारोह में जाने से इनकार किया है.

इसके साथ ही राहुल ने कहा कि हम सभी धर्मों के साथ हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा विचारधारा की यात्रा है. इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा और जीतेगा.नागालैंड के कोहिमा में राहुल गांधी ने ये बात कही.

बता दें कि 22 जनवरी 2024 को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को अब एक हफ्ते से भी कम रह गया है. इस बीच राहुल का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा बयान आना बीजेपी की मंशा को साफ जाहिर करता है.