आला हज़रत की सरज़मीन बरेली से इन शर्तों के साथ दो दिन निकलेगा जुलूस-ए-मुहम्मदी

0
335

द लीडर. दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजे गए पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की आमद के जश्न पर निकलने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी का रास्ता साफ हो गया है। प्रशासन के साथ पुलिस लाइंस की मीटिंग में तय हुआ कि आला हज़रत की नगरी बरेली में जुलूस का आयोजन दो दिन होगा। ईद मिलादुन्नबी पर और उससे एक दिन पहले जुलूस निकालने देने पर सहमति बन है। प्रशासन की तरफ से कुछ शर्तें ज़रूर लगाई गई हैं, जिन्हें जुलूस की आयोजन कमेटी अंजुमन खुद्दामे रसूल और अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के पदाधिकारियों ने मान लिया।


कंधार में शिया मस्जिद में विस्फोट, 47 मरे, 70 जख्मी


ईद मिलादुन्नबी का जश्न मुल्क भर में 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा। पैगम्बर-ए-इस्लाम की यौमे विलादत की खुशी में बरेली शहर में मुख्य जुलूस अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल के तत्वाधान में दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खां (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की क़यादत में कोहाड़ापीर से ईद मिलादुन्नबी वाले दिन निकाला जाता है। दूसरा जुलूस ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के तत्वावधान में पुराना शहर से निकलता है।


जुलूस-ए-मुहम्मदी को लेकर मुम्बई में भी टकराव की नौबत, दरगाह आला हज़रत से जुड़े संगठन ने किया बड़ा एलान


जुलूस की तैयारियों के संबंद्ध में पुलिस लाइंस में दरगाह आला हज़रत, अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल, अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के नुमाइंदो की शाम 4 बजे एक बैठक डीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण समेत ज़िले भर के अधिकारी शामिल हुए। प्रशासन की तरफ से हर अंजुमन में 5 लोगों के शामिल होने का प्रस्ताव रखा गया। अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल के सचिव शान रज़ा व अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के सचिव अंजुम शमीम ने असमर्थता जताते हुए 50 लोगो के शामिल होने की बात रखी।


जश्ने ईद-मिलादुन्नबी को लेकर दरगाह टीम और अंजुमन कमेटियां प्रशासन की बैठक छोड़कर क्यों चले गए


आखिर में ज़िला प्रशासन व दोनों अंजुमनों के पदाधिकारियो की आपसी सहमति से तय हुआ कि जुलूस सादगी से निकलेगा। शहरभर की अंजुमनों में 30-30 लोग शामिल होंगे। कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार ही नए व पुराना शहर से निकाला जाएगा। कोई भी अंजुमन डीजे व साउंड लेकर नही आएगी। सिर्फ एक साउंड कायदे जुलूस के साथ सबसे आगे चलेगा। दोनों अंजुमन के पदाधिकारियों ने सभी अंजुमनों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सादगी के साथ कलमा-ए-तौहीद, दुरूद व नात-मनकबत पढ़ते हुए अमन का पैगाम के साथ शामिल होंगे।


आला हजरत के उर्स में बवाल मामले में गिरफ्तार मौलाना दानिश जेल से रिहा होकर सीधे दरगाह पहुंचे


टीटीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य परवेज़ खां नूरी ने कहा कि अंजुमन के पदाधिकारियों को पुलिस के नाम मालूम कर पूछताछ की जा रही है। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि बैठक में दरगाह की ओर से परवेज़ नूरी, शाहिद नूरी, ताहिर अल्वी, औररंगज़ेब नूरी, अंजुमन खुद्दाम ए रसूल के सचिव शान रज़ा, काशिम कश्मीरी, अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के सदर इम्शाद हुसैन, सचिव अंजुम शमीम, उस्मान अहमद आदि लोग शामिल रहे। उधर, अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के मीडिया प्रभारी तारिक सईद ने बताया कि पुराना शहर का जुलूस 18 अक्टूबर को दरगाह तहसीनिया के सज्जादानशीन हस्सान मियां की क़यादत में शाम पांच बजे मुन्ना खां के नीम से शुरू होगा.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here