पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर लगी आग, जानिए कितना महंगा हो गया ईंधन

0
266

नई दिल्ली | पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर रविवार को आम आदमी को एक बार फिर झटका लगा. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल में एक दिन की राहत के बाद फिर दाम बढ़ा दिए हैं. इससे पहले, शनिवार को ईंधन की कीमतों को अपरिवर्तित रखा गया था.

ताजा बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 92.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 27 पैसे चढ़कर 83.22 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. कीमतों में इजाफे के साथ देशभर में ईंधन के दाम सर्वाधिक उच्च स्तर पर चल रहे हैं.

यह भी पढ़े – ब्लैक फंगस से निपटने के लिए CM योगी ने बनाई डॉक्टरों की स्पेशल टीम, जारी किए आदेश

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम बढ़कर 98.88 रुपये जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 90.40 रुपये हो गई है. मुंबई में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के स्तर को छूने की ओर बढ़ रहा है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 92.67 रुपये और 86.06 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में ईंधन के दाम क्रमश: 94.31 रुपये और 88.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

100 के पार पहुंचा पेट्रोल 

देश के कई इलाकों में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है. जिन जगहों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है उनमें मध्य प्रदेश का भोपाल और अनुपपुर, राजस्थान के श्रीगंगानगर और महाराष्ट्र के परभनी शामिल हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 100.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.59 रुपये लीटर पर है.

यह भी पढ़े – महानायक अमिताभ बच्चन ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट 

आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड लिखकर मैसेज भेजना होगा. डीलर का कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here