द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। आज शाम 6 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. वहीं इस बीच प्रधानमंत्री निवास पर पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों के साथ चर्चा की. कहा जा रहा है कि, कुछ मौजूदा मंत्रियों को चुनावी समीकरण और उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर प्रमोशन भी दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: डेल्टा से भी ज्यादा जानलेवा है ‘लैंब्डा वेरिएंट’, UK समेत 30 देशों में फैला
ये मंत्री मोदी मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे
1. ज्योतिरादित्य सिंधिया
2. सर्वानंद सोनोवाल
3. पशुपति नाथ पारस
4. नारायण राणे
5. भूपेंद्र यादव
6. अनुप्रिया पटेल
7. कपिल पाटिल
8. मीनाक्षी लेखी
9. राहुल कसावा
10. अश्विनी वैष्णव
11. शांतनु ठाकुर
12. विनोद सोनकर
13. पंकज चौधरी
14. आरसीपी सिंह (JDU)
15. दिलेश्वर कामत (JDU)
16. चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (JDU)
17. रामनाथ ठाकुर (JDU)
18. राजकुमार रंजन
19. बीएल वर्मा
20. अजय मिश्रा
21. हिना गावित
22. शोभा करंदलाजे
23. अजय भट्ट
यह भी पढ़ें: बरेली में घर से लापता तीन दोस्तों के शव किच्छा नदी से बरामद, पुलिस बोली- डूबने से हुई मौत
नए मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ये मंत्री कार्यमुक्त हुए
1. रमेश पोखरियाल निशंक
2. संतोष गंगवार
3. देबोश्री चौधरी
4. संजय धोत्रे
5. बाबुल सुप्रियो
6. राव साहेब दानवे पाटिल
7. सदानंद गौड़ा
8. डॉ हर्षवर्धन
9. रतनलाल कटारिया
नए मंत्रिमंडल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है
माना जा रहा है कि, नए मंत्रिमंडल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है. नए मंत्रिमंडल में बड़े राज्यों को ज्यादा हिस्सेदारी दी जाएगी. इस मंत्रिमंडल में बुंदेलखंड, पूर्वांचल, मराठवाड़ा, कोंकण जैसे इलाकों का भी प्रतिनिधित्व मिल सकता है. इसके साथ ही उच्च शिक्षिक नेताओं, चुनावी समीकरण और पिछली जातियों के प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: जब रामपुर आए दिलीप कुमार को आजम खां ने गंगा-जमुना का डाकू, मुगले आजम का बिगड़ैल शहजादा कहा
इन मंत्रियों की मंत्रिमंडल से छुट्टी
केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने वाले बदलाव से पहले नई दिल्ली में सियासी हलचल जारी है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में होने वाले पहले बड़े विस्तार में कई नए चेहरों को मौका मिल रहा है. इसके अलावा कई नेताओं की छुट्टी कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देबोश्री चौधरी का इस्तीफा मांग लिया है. इसके साथ ही संतोष गंगवार ने भी इस्तीफा दे दिया है.
खराब स्वास्थ्य के कारण निशंक को हटाया गया
वहीं रमेश पोखरियाल निशंक को खराब स्वास्थ्य की वजह से केंद्रीय कैबिनेट से हटाया गया है. कोरोना होने के बाद से ही उनका स्वास्थ्य लगातार ठीक नहीं था, ऐसे में अब उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जा रहा है.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा का भी इस्तीफा लिया जा सकता है. सदानंद गौड़ा अभी रसायन और उर्वरक मंत्री थे, लेकिन अब उनकी छुट्टी कर दी गई है. वहीं रतन लाल कटारिया ने भी इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ें: Xu Lizhi: चीन का एक मजदूर कवि, जिसकी कविता अधूरी रह गई
थावरचंद गहलोत को बनाया गया राज्यपाल
आपको बता दें कि, इन नामों से पहले ही केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है. ऐसे में साफ है कि, वो भी मंत्रिमंडल से बाहर कर दिए गए हैं. ऐसे में अभी तक चार बड़े चेहरों का नाम सामने आ गया है, जिनकी मोदी कैबिनेट से छुट्टी हुई है.