बरेली में घर से लापता तीन दोस्तों के शव किच्छा नदी से बरामद, पुलिस बोली- डूबने से हुई मौत

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की बहेड़ी तहसील में बड़ी घटना हो गई. मंगलवार दोपहर घर से निकले तीन दोस्त लापता हो गए थे. बुधवार तड़के तीनों के शव किच्छा नदी में उतराते मिले.

घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस टीम किच्छा नदी के किनारे पहुंची और युवकों के शव को नदी से बाहर निकाला.

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया डूबने से तीनों की मौत होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

बरेली पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि थाना बहेड़ी पर शुऐब पुत्र शमशाद अली निवासी मोहल्ला पंजाबी कालोनी ने मंगलवार को एक प्रार्थना पत्र दिया था.

इसमें उन्होंने अपने बेटे मो. औसाफ 18, उसके दोस्त इन्साल उर्फ जैनू पुत्र जलीस अहमद व जामिन अली पुत्र जाबिर अली के मंगलवार दोपहर से लापता होने की जानकारी दी थी.

इसके आधार पर थाना बहेड़ी में गुमशुदगी की रिपोर्ट पंजीकृत कर तीनों की तलाश शुरू कर दी गई थी. बुधवार सुबह क्षेत्र में बहने वाली किच्छा नदी से तीनों युवकों के शव बरामद हुए.

कुछ दूरी पर युवकों के कपड़े, मोबाइल व मोटर साइकिल भी बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया तीनों की मौत नदी में डूबने से होने आशंका लग रही है.

घर से एक साथ निकले थे तीनों

युवकों के परिजनों का कहना है कि तीनों अच्छे दोस्त थे और मंगलवार को दोपहर में एक साथ घर से निकले थे. उसके बाद से उनका पता नहीं चल पाया.

जब शाम को तीनों अपने-अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके स्वजनों ने उनकी तलाश शुरू की. देर रात तक उनका कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए इसकी जानकारी दी गई.

बुधवार सुबह कताई मिल पुलिस चौकी पर किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि गांव हरहरपुर के पास किच्छा नदी में तीन युवकों के शव उतराते दिख रहे हैं. यह सूचना कुछ ही देर में पूरे गांव में आग की तरह फैल गई.

जानकारी होने पर पुलिस टीम के साथ ही युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. शवों को नदी से बाहर निकालकर उनकी शिनाख्त कराई गई. इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी ग्रामीण ने क्या कहा

एसपी ग्रामीण राज कुमार ने बताया कि बहेड़ी के तीनों युवक किच्छा नदी में नहाने गए थे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई. मौके से उनके कपड़े और मोटर साइकिल भी बरामद हुई है. आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट के अनुसार की जाएगी.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

बरेली में सेहत से खिलवाड़! 60% खाद्य पदार्थों के सैंपल मिले अधोमानक

बरेली में मकर संक्रांति और नववर्ष के मौके पर बाजार से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया है। जांच में 60 फीसदी खाद्य सामग्री अधोमानक पाई गई।