PM मोदी कोरोना से ज्यादा प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से करेंगे चर्चा

0
231

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे. 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे, ये वे जिले हैं जहां कोरोना के ज्यादा मामले हैं. पहले दौर में 20 मई को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पांडिचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल होंगे. इस ग्रुप के बाद आगे भी बाकी बचे जिलाधिकारियों से प्रधानमंत्री की बातचीत होगी.  बैठक में जिलों में कोरोना के हालात की होगी समीक्षा साथ ही वैक्सीन के प्रोसेस को बढाने पर भी बात होगी.

बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में कहर मचाया हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है. 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है.

यह भी पढ़े – बिहार में बढ़ा 10 दिन का लॉकडाउन, 25 मई तक रहेगा लागू

कोरोना को मात देने वालों की संख्या 1,97,34,823 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है. देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी.

यह भी पढ़े – महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, एंट्री के लिए RT-PCR रिपोर्ट जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here