यूपी के कन्नौज में बना परफ्यूम न्यूयॉर्क में हुआ लॉन्च, दुनियाभर में महका यूपी

0
644

द लीडर | उत्तर प्रदेश में बना परफ्यूम न्यूयॉर्क में लॉन्च किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये परफ्यून कन्नौज जिले में बना है जिसको अब अमेरिका के न्यूयॉर्क में लोग इस्तेमाल कर सकेंगे। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास रणधीर जायसवाल ने इसे “वैलेंटाइन डे” के मौके पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम में “मेड इन इंडिया” परफ्यूम के रूप में लॉन्च किया है।

परफ्यूम बनाने वाली कंपनी जिघराना ने कहा कि एक भारतीय सांस्कृतिक शख्सियत और बिजनेसमैन विकास खन्ना के साथ उनके पहले परफ्यूम के लिए काम करके बेहद खुशी हो रही है। जायसवाल ने आगे कहा, ”यह संभवत: पहली बार है कि हमारे पास अब यहां कन्नौज (यूपी) से एक भारतीय परफ्यूम होगा। वह भी ऐसे समय में जब हम भारत की आजादी के 75 साल मना रहे हैं।”


यह भी पढ़े –भारत में अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला : ABG शिपयार्ड ने 28 बैंकों को 22,842 करोड़ का चूना लगाया


इत्र में कई मसालों का है एक अनूठा मिश्रण

कंपनी ने अपनी press release में जानकारी दी, ‘जिघाराना के नए इत्र में लौंग, इलायची, जायफल, चंदन, चमेली और गुलाब जैसे मसालों का एक अनूठा मिश्रण है जो भारत की अनूठी गंध को परिभाषित करने के लिए आए हैं। जिघाराना के सीईओ ने यह भी कहा कि कंपनी उनके गृहनगर और “भारत की इत्र राजधानी” कन्नौज को समर्पित एक इत्र भी लॉन्च करेगी।

न्यूयॉर्क में उत्पाद लॉन्च करना एक गौरव की बात

रणधीर जायसवाल ने कहा है कि यह संभवत: पहली बार है कि आपके पास कन्नौज (यूपी) से भारतीय इत्र आया है, वह भी ऐसे समय में हुआ है जब हम भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। जिघराना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्वप्निल पाठक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यहां न्यूयॉर्क में उत्पाद लॉन्च करना एक गौरव की बात है। एक छोटे से शहर से यहां तक आना, ये एक तरह से एक सपने के सच होने जैसा है। अपने शहर को इस तरह के वैश्विक मंच पर पेश करना बहुत खुशी की बात है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here