लोगों में नहीं कोरोना का खौफ, राजधानी लखनऊ में कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां, देखें तस्वीरें

0
221

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना इतना घातक रूप ले चुका है कि, प्रदेश में रोजाना इसकी वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. बावजूद इसके लोगों में बिल्कुल भी कोरोना का खौफ नहीं है, और लोग जमकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

यह भी पढ़े: बसपा सुप्रीमो ने उम्मीदवारों को दी बधाई, कहा- पंचायत चुनाव में इन 25 जिलों में बेहतरीन प्रदर्शन

लोगों में नहीं कोरोना का डर

बता दें कि, कोरोना को देखते हुए लगातार लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन, राजधानी लखनऊ के लोगों पर इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा है. राजधानी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि, जब लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के कारण ज्यादातर मौतें भी लखनऊ में हो रही हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग

इसके बावजूद राजधानी में लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं. आलमबाग सब्जी मंडी में लोगों का हुजूम देखा जा सकता है. कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोग सब्जी मंडी में इकट्ठा हो रहे हैं. इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का भी पालन करते नहीं दिख रहे हैं.

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली को मिली 700 MT ऑक्सीजन

24 दिन बाद शहर में ढाई हजार से कम मरीज

शहर को अब कोरोना की दूसरी लहर से थोड़ी राहत मिलने के संकेत मिलना शुरू हो गए हैं. मंगलवार को शहर में 2,407 मरीज ही संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 दिन बाद इतने कम मरीज चिह्नित हुए हैं. इससे पहले 10 अप्रैल को 2,369 नए केस सामने आए थे. वहीं ठीक होने वालों की संख्या नए केसों की तुलना में दोगुनी रही.

नए मरीजों की संख्या में गिरावट

मंगलवार को कुल 5,069 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. यूपी में भी नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को प्रदेश भर में कुल 25,858 नए केस सामने आए. हालांकि यूपी में मौतों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में 352 ने दम तोड़ा यह अब तक एक दिन में हुई मौतों की सर्वाधिक संख्या है.

यह भी पढ़े: चुनाव आयोग की याचिका पर SC का फैसला- अनुचित और कठोर थी मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here