फिलिस्तीन : अल अक्सा मस्जिद में इजरायली सैनिकों की बर्बरता के बाद भी नमाज को जुटे सैकड़ों फिलिस्तीनी नागरिक

0
644
Palestine Civilians Namaz Israeli Soldiers Al Aqsa Mosque
फिलिस्तीन में इजरायली सैनिकों की बबर्रता के बाद भी अल अक्सा मस्जिद परिसर में नमाज को जमा हुए सैकड़ों फिलिस्तीनी नागरिक.

द लीडर : फिलीस्तीन में इजरायली सैनिकों का जुल्म जारी है. येरुशलम के बाहरी रास्तों को बंद कर दिया गया है. और हिंसा में घायलों को उपचार से रोका जा रहा है. शेख जर्राह में लगे कैंपों को तहस-नहस कर दिया है. नाबलुस में जाम फिलीस्तनी प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए इजरायली सैनिकों आग और आंसू के गोले बरसाए हैं.

शुक्रवार की रात अल अक्सा मस्जिद में नमाज अदा कर रहे फिलीस्तियों पर इजरायली सैनिकों ने हमला किया था. ये शेख जर्राह से फिलिस्तीनियों को निष्कासित किए जाने की कार्यवाही के मद्देनजर किया गया. इजरायली हिंसा में करीब 180 फिलिस्तीनी घायल हुए थे. जिसमें करीब 80 को गंभीर चोटें आई थीं. अल अक्सा मस्जिद पर इजरायली सैनिकों ने कब्जा जमा लिया था.

येरुशलम में इजरायली सैनिकों की गिरफ्त में मुस्कुराता फिलिस्तीनी नागरिक. फोटो-साभार ट्वीटर

हालांकि शनिवार को फिर से फिलिस्तीनी अल अक्सा मस्जिद में एकत्र हुए और नमाज अदा की. इसका तमाम वीडियो और फोटो सामने आए हैं, जिसमें निहत्थे फिलिस्तीनी इजरायली सैनिकों के सामने नमाज अदा कर रहे हैं तो कुद डटकर खड़े हुए हैं.


अल अक्सा मस्जिद में नमाज के दौरान इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों पर दागे रबड़ के गोले, 180 नमाजी जख्मी


 

ये सब रमजान के आखिरी शुक्रवार जुमातुल विदा के रोज हुआ. जिसमें विशेष प्रार्थना-दुआ के लिए नमाजी अल अक्सा पहुंचे थे. अल अक्सा मुसलमानों को सबसे पवित्र मस्जिद है, जो येरुशलम में है. ये एक विवादित क्षेत्र है जिस पर इजरायल और फिलिस्तीन दोनों अपना दावा जता रहे हैं.

लेकिन अल अक्सा मस्जिद में इजरायली सैनिकों की बबर्रता ने पूरे मुस्लिम समाज में आक्रोश पैदा कर दिया है. दुनिया भर के मुस्लिम और गैर मुस्लिम देशों में इजरायल की इस कार्रवाई का विरोध हो रहा है. शनिवार की रात तुर्की के इंस्ताबुंल स्थित इजरायली दूतावास के बाहर अल अक्सा में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

मिडिल ईस्ट पर नजर रखने वाले मीडिया संस्थान मिडिल ईस्ट आई के मुताबिक इजरायली सैनिकों ने येरुशलम के बाहर चेकपोस्ट बना दिए हैं और अल अक्सा मस्जिद परिसर तक आने वाले फिलिस्तीनियों को रोका जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद तमाम फिलिस्तीनी नागरिक मस्जिद तक पहुंचने में सफल हो रहे हैं.


जुल्म के खिलाफ डटकर खड़े होने वाले हजरत अली का आज शहादत दिवस है, मुसलमानों को उनके किरदार से सीखने की जरूरत


 

वहीं, फिलिस्तीन हिंसा को लेकर दुनियाभर के मुस्लिम देश इजरायल से कार्रवाई रोकने की मांग कर रहे हैं. भारत में अल अक्सा मस्जिद पर कार्रवाई के खिलाफ मुस्लिम समाज में आक्रोश है. और इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ व अमेरिका से शांति स्थापित कराने की अपील की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here