Earthquake : मिजोरम में लगे भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता दर्ज

0
237

द लीडर : मिजोरम में रविवार सुबह करीब 9:00 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (भूकंप विज्ञान) के अनुसार, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मिजोरम राज्य के लंगुलई जिले में था यह मिजोरम में दक्षिण पश्चिम में स्थित एक जिला है जो राजधानी आइजोल के बाद सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला जिला है. मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों के बाहर निकल आए मिजोरम में भूकंप सुबह 9:00 बज कर 3:00 मिनट पर आया रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 आंकी गई है. हालांकि भूकंप (earthquake) से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं होने की खबर है.

शनिवार को हिमाचल प्रदेश में आया था भूकंप

हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप के झटके लगने की पुष्टि करते हुए कहा था कि भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3 रही थी. भूकंप का केंद्र धर्मशाला (Dharamshala) रहा था.

15 दिन में असम में आया 2 बार भूकंप

असम में 15 दिन के अंतराल में दो बार भूकंप आ चुका है. असम के सोनितपुर जिले में 5 मई को भूकंप के झटके लगे थे जबकि इससे पहले 28 अप्रैल को भी असम में भूकंप आया था. 28 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई थी, वही 5 मई को भूकंप की तीव्रता 3.5 थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here