Earthquake : मिजोरम में लगे भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता दर्ज

द लीडर : मिजोरम में रविवार सुबह करीब 9:00 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (भूकंप विज्ञान) के अनुसार, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मिजोरम राज्य के लंगुलई जिले में था यह मिजोरम में दक्षिण पश्चिम में स्थित एक जिला है जो राजधानी आइजोल के बाद सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला जिला है. मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों के बाहर निकल आए मिजोरम में भूकंप सुबह 9:00 बज कर 3:00 मिनट पर आया रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 आंकी गई है. हालांकि भूकंप (earthquake) से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं होने की खबर है.

शनिवार को हिमाचल प्रदेश में आया था भूकंप

हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप के झटके लगने की पुष्टि करते हुए कहा था कि भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3 रही थी. भूकंप का केंद्र धर्मशाला (Dharamshala) रहा था.

15 दिन में असम में आया 2 बार भूकंप

असम में 15 दिन के अंतराल में दो बार भूकंप आ चुका है. असम के सोनितपुर जिले में 5 मई को भूकंप के झटके लगे थे जबकि इससे पहले 28 अप्रैल को भी असम में भूकंप आया था. 28 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई थी, वही 5 मई को भूकंप की तीव्रता 3.5 थी.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

साेमपाल शर्मा बनें नए बरेली जिलाध्यक्ष, आंवला में आदेश प्रताप सिंह

बरेली में पवन शर्मा की जगह पूर्व महामंत्री सोमपाल शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

PM मोदी का पॉडकास्ट: पाकिस्तान, गोधरा कांड, चीन, ट्रंप और RSS पर क्या बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे का एक पॉडकास्ट (इंटरव्यू) जारी किया.