अब सुल्तानपुर होगा कुश भवनपुर… योगी कैबिनेट में होगा अंतिम फैसला

लखनऊ। सत्ता में आने के बाद योगी सरकार लगातार कई शहरों का नाम बदल रही है. बता दें कि, अलीगढ़, फिरोजाबाद और देवबंद के बाद अब सुल्तानपुर के नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी है. यानी कि, अब जल्द सुल्तानपुर कुश भवनपुर के नाम से जाना जाएगा.

यह भी पढ़ें: MP : मामा के राज में अल्पसंख्यकों पर सिलसिलेवार हमले, चूड़ीवाले तस्लीम के बाद फेरीवाले जहीर के साथ मारपीट

योगी सरकार की कैबिनेट में होगा अंतिम फैसला

भगवान श्रीराम  के पुत्र कुश के नाम पर जिले का नाम रखने का फैसला किया गया है. जानकारी के अनुसार, राजस्व परिषद ने इस प्रस्ताव की संस्तुति शासन को भेज दी है. नाम बदलने को लेकर योगी सरकार की कैबिनेट अंतिम फैसला करेगी.

देवमणि द्विवेदी ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा

लंभुआ से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने जिले के नाम को लेकर विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था. इसके बाद राजस्व परिषद ने यह प्रस्ताव दिया है.

यह भी पढ़ें:Allahabad High Court : डॉ. कफील खान पर AMU में कथित भड़काऊ भाषण के आरोप खारिज

इन जिलों के नाम भी बदलने की मांग

इससे पहले अलीगढ़, फिरोजाबाद, देवबंद, गाजीपुर, मिर्जापुर और बस्ती का नाम भी बदलने की मांग सामने आ चुकी है. सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने के प्रस्ताव में कहा गया है कि, त्रेता युग में भगवान राम के पुत्र कुश की राजधानी कुश भवनपुर हुआ करती थी. कुश के आगे की पीढ़ियों ने द्वापर तक यहां राज किया और कौरव सेना की ओर से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. बाद में कुश भवनपुर को सुल्तानपुर कहा जाने लगा.

कई स्टेशनों का नाम भी बदल चुकी है योगी सरकार

जनभावनाओं और ऐतिहासिक तथ्यों को देखते हुए जिले का नाम बदलने की सिफारिश की गई है. साल 2017 में सत्ता में आने के बाद से ही योगी सरकार कई जिलों, रेलवे स्टेशनों का नाम बदल चुकी है.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश से लेकर हरियाणा, यूपी और राजस्थान तक, हिंसक भीड़ के निशाने पर क्यों हैं गरीब मुसलमान

मुगलसराय रेलवे जंक्शन अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर हुआ

इनमें इलाहाबाद (प्रयागराज) और फैजाबाद (अयोध्या) जिला शामिल है. वहीं, मुगलसराय रेलवे जंक्शन अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर हो गया है. इसी तरह इलाहाबाद जंक्शन अब प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी स्टेशन प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिवकी प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज घाट का नाम प्रयागराज संगम किया जा चुका है.

indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…