MP : मामा के राज में अल्पसंख्यकों पर सिलसिलेवार हमले, चूड़ीवाले तस्लीम के बाद फेरीवाले जहीर के साथ मारपीट

0
268
Jaheer Beaten After Tasleem
पहली तस्वीर में जहीर-जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. दूसरी में चूड़ीवाले तस्लीम को पीटते.

द लीडर : ”सुन लो रे-मध्यप्रदेश छोड़ दो, वरना जमीन में गाड़ दूंगा. सुशासन का मतलब जनता परेशान न हो.” 26 दिसंबर 2020. जिला होशंगाबाद. सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खतरनाक मूड में थे. और राज्य के अपराधी-माफिया को चेतावनी देकर जमीन में गाड़ने की धमकी दे रहे थे. इस बात को 8 महीने बीत चुके हैं. और राज्य में हेट क्राइम चरम पर है. इंदौर में चूड़ी वाले तस्लीम को भीड़ द्वारा पीटने का मुद्​दा अभी शांत नहीं पड़ा. देवास जिले में 45 साल के जहीर मंसूरी, जोकि फेरी लगाकर तोस और जीरा बेचते हैं. कथित धार्मिक पहचान पर उनके साथ बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आ गया है. (Jaheer Beaten After Tasleem )

देवास के आमला ताज के रहने वाले जहीर इलाके के ही गांवों में फेरी करते हैं. रोजाना कि तरह गुरुवार को वह बाइक पर सामन लेकर निकले. रास्ते में उन्हें दो लोगों ने रोक लिया. आधार कार्ड मांगा. जहीर नहीं दिखा पाए. तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

आरोप है कि धार्मिक पहचान पर गालियां दी गईं. और बुरी तरह पीटने लगे. गनीमत रही कि गांव के दूसरे लोग आगे आए. और उन्होंने जहीर को बचाया. हमलावर इस बात से खफा थे कि जहीर उनके गांव में सामने बेचने क्यों गए. मारपीट के वक्त उन्होंने ये कहा भी कि-तू यहां क्यों आया?

खास बात ये है कि इंदौर में चूड़ीवाली तस्लीम की तरह देवास में जहीर की पिटाई का वीडियो भी बनाया गया. और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. यानी शिवराज सरकार में अपराधी इतने बेखौफ हैं कि क्राइम का वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहे हैं.

घटना को लेकर जहीर ने हाटपीप्लया थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. और सब इंस्पेक्टर कैलाश नारायण परमार को जांच सौंपी है.


इसे भी पढ़ें -मध्य प्रदेश से लेकर हरियाणा, यूपी और राजस्थान तक, हिंसक भीड़ के निशाने पर क्यों हैं गरीब मुसलमान


 

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर को आमला ताज गांव के जहीर के साथ घटना सामने आई है. जिसमें दो अज्ञात लोगों ने उनसे आधार कार्ड दिखाने को कहा. जहीर नहीं दिखा पाए तो उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई. ऐसा आरोप है. (Jaheer Beaten After Tasleem )

उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. और आरोपियों की तलाश की जा रही है. जहीर की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर शिवराज सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. और आठ महीने पहले, जिस तेवर के साथ वे अपराधियों को चेतावनी दे रहे थे. उनका वीडियो शेयर करके सवाल पूछे जा रहे हैं.

इंदौर में भी आधार कार्ड देखकर पिटाई

हाल ही में इंदौर के गोविंदपुर इलाके में फेरी लगाकर चूड़ियां बेचने वाले तस्लीम के साथ भी भीड़ ने मारपीट की थी. पहले तस्लीम का आधार कार्ड देखा और फिर बेरहमी से पीटा. वीडियो सामने आया तो हंगामा खड़ा हो गया. पुलिस ने तस्लीम की तहरीर पर मामला दर्ज किया. और 3 लोगों को हिरासत में लिया था.

लेकिन इसके अगले ही दिन आरोपियों को छुड़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. हिंसक नारेबाजी के साथ पुलिस अफसरों के दफ्तर के बाहर प्रोटेस्ट किया. बाद में तस्लीम के खिलाफ भी पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया गया. (Jaheer Beaten After Tasleem )

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here