बजट में निर्मला सीतारमण ने किये ये बड़े ऐलान, इस वर्ग के लोगों को होगा बड़ा फायदा

0
67

द लीडर हिंदी: इसी साल लोकसभा चुनाव होना है. उस के मद्दे नजर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया.बता दें चुनावी साल होने की वजह से अंतरिम बजट पेश किया गया और इस बजट में जनता जो उम्मीदें लगाई थी वो नजर नहीं आई.

बजट बड़े एलानों की उम्मीद कम थी, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने महिलाओं, करदाताओं और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट में बड़ी राहत दी है. वही अगर आसान भाषा में समझाया जाए तो सरकार ने अंतरिम बजट में विभिन्न वर्गों को क्या दिया है ये जानना जरूरी है.

मध्यम वर्ग के लिए हुए ये बड़ा एलान,देश की ग्रामीण जनता को बड़ा तोहफा
अगर इस बजट में बात करें गरीबों के आशियाने की तो उसपर ख्यास ध्यान दिया गया है. सरकार ‘किराए के मकानों या झुग्गी-झोपड़ी या चाल और अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले’ मध्यम वर्ग के पात्र लोगों को अपने स्वयं के मकान खरीदने या बनाने में सहायता करने के लिए योजना शुरू करेगी.

वही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजना इस योजना के तहत सरकार ने तीन करोड़ आवास बनाने का एलान किया है. इनमें से दो करोड़ आवास अगले पांच सालों में बनाए जाएंगे. इस तरह सरकार ने देश की ग्रामीण जनता को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम आवास योजना के तहत आवंटन राशि 79,590 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 80,671 करोड़ रुपये की गई है.

रूफटॉप सौर ऊर्जा योजना का एलान
इस साल सरकार ने बजट में रूफटॉप सौर ऊर्जा योजना का एलान किया है. इसके तहत एक करोड़ घरों को 300 यूनिट की मुफ्त बिजली हर महीने सौर ऊर्जा के जरिए मिल पाएगी.वही जनता को 15-18 हजार रुपये की बचत होगी. साथ ही ई-व्हीकल की चार्जिंग के लिए बड़े पैमाने पर चार्जिंग स्टेशन बनेंगे. इससे वेंडरों को काम मिलेगा.

महिला शक्ति पर खास फोकस
महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए 83 लाख स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी नौ करोड़ महिलाओं में से तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. अभी तक इन स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं में से एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में सफलता मिल चुकी है.

मुद्रा योजना लोन 30 करोड़ महिला उद्यमियों को दिए गए हैं. उच्च शिक्षा में महिलाओं के एडमिशन लेने में बीते 10 सालों में 28 प्रतिशत का उछाल आया है.

सरकार सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 साल की उम्र की बालिकाओं का टीकाकरण कराएगी.मातृ एवं शिशु को बेहतर पोषण उपलब्ध कराने के लिए ‘सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0’ के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों के उन्नयन में तेजी लाई जाएगी.

मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के लिए U-WIN प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा, जिससे घर बैठे ही टीकाकरण संबंधी जानकारी ली जा सकेगी. आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी.