एमपी : इंदौर की जेल से 108 दिन बाद बाहर आए चूड़ीवाले तस्लीम

0
554
Bangle Seller Tasleem Jail
तस्लीम

द लीडर : मध्यप्रदेश के इंदौर में जिस चूड़ीवाले तस्लीम पर हिंदुत्ववादी भीड़ ने हमला किया था. और बाद में पीड़ित को ही छेड़खानी के आरोप में जेल जाना पड़ा. मंगलवार को 108 दिन बाद उन तस्लीम को इंदौर की एक अदालत से जमानत मिल गई है. सुप्रीमकोर्ट के वकील एहतिशाम हाशमी और उनकी टीम ने तस्लीम की पैरवी की. (Bangle Seller Tasleem Jail)

घटना अगस्त की है. यूपी के हरदोई के रहने वाले तस्लीम इंदौर में फेरी लगाकर चूड़ियां बेच रहे थे. हिंदू परिवारों में चूड़ियां बेचने को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया. मारपीट की और सामान छीन लिया.

घटना का वीडियो सामने आने पर हंगामा मच गया. इसके विरोध में मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन किया. और देशभर से कार्रवाई की मांग उठने लगी. पुलिस ने केस दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया था. आरोपियों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ हिंदुत्ववादी संगठन प्रदर्शन पर उतर आए. और उन्होंने भारी प्रोटेस्ट किया. (Bangle Seller Tasleem Jail)


इसे भी पढ़ें- आइसीएसई बोर्ड की किताब में पैगंबर-ए-इस्लाम का कार्टून छापने पर गुस्से में पर्सनल लॉ बोर्ड


 

आखिर में तस्लीम पर ये आरोप लगा कि उन्होंने एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी की है. पुलिस ने केस दर्ज करके तस्लीम को जेल भेज दिया था. तभी से उनका परिवार यूपी से मध्यप्रदेश में जमानत के लिए चक्कर काट रहा है.

कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने तस्लीम की आर्थिक मदद की. और कानूनी पैरवी की जिम्मेवारी उठाई. इमरान के साथ से ही वकीलों की टीम तस्लीम की पैरवी में लगी थी. जहां से मंगलवार को उन्हें जमानत मिल गई. (Bangle Seller Tasleem Jail)

तस्लीम के भाई ने वकीलों के साथ इमरान प्रतापगढ़ी का शुक्रिया अदा किया है. तस्लीम की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी नहीं है. इस विवाद की वजह से उन्हें परिवार को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ गया.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here