देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस, 97.68 फीसदी हुआ रिकवरी रेट

0
237

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना आंख मिचौली खेल रहा है. आज लगातार पांचवें दिन देश में 30 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 30,256 नए कोरोना केस आए और 295 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं इस दौरान 43,938 लोगों ने कोरोना को मात भी दी. यानी कि 13,977 एक्टिव केस कम हो गए.


यह भी पढ़ें: Punjab : चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के मुख्यमंत्री, राज्य को मिला पहला दलित सीएम


 

बता दें कि, देश में लगातार कोरोना के मामले घटते बढ़ते जा रहे है. अगर नजर डाले इन हफ्तों में तो कोरोना के मामले कुछ यूं सामने आए है.

देश में पिछले 7 दिनों में कोरोना का आंकड़ा

13 सितंबर- 25,404 कोरोना केस
14 सितंबर- 27,176 कोरोना केस
15 सितंबर- 30,570 कोरोना केस
16 सितंबर- 34,403 कोरोना केस
17 सितंबर- 35,662 कोरोना केस
18 सितंबर- 30,773 कोरोना केस
19 सितंबर- 30,256 कोरोना केस

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत 8वें स्थान पर

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.68 फीसदी है. एक्टिव केस 0.99 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.


यह भी पढ़ें:  गुजरात मॉडल : हिरासत में 2 साल के अंदर 157 लोग मारे गए-कासिम की मौत पर कठघरे में पुलिस


 

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 34 लाख 78 हजार 419
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 27 लाख 15 हजार 105
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 18 हजार 181
कुल मौत- चार लाख 45 हजार 133
कुल टीकाकरण- 80 करोड़ 85 लाख 68 हजार डोज दी गई

देश में एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 34 लाख 78 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 45 हजार 133 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 27 लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 18 हजार 181 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें:  जस्टिस हिदायतुल्लाः कुरान हाफ़िज़ के घर पैदा होने से लेकर मुख्य न्यायाधीश और भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति तक


 

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 80 करोड़ के पार

भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, 19 सितंबर तक देशभर में 80 करोड़ 85 लाख 68 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 37.78 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 55.36 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 11.77 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है. देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है. केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,653 नए मामले सामने आए हैं और 152 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 26,711 लोग स्वस्थ भी हो गए. वहीं राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह 1,73,631 पहुंच गई है. और कुल 43,10,674 लोग स्वस्थ हो गए. राज्य में कुल मृतकों की संख्या 23,591 हो गई है. वहीं पॉजिटिविटी दर 17.34 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 1,13,295 नमूनों की जांच की गई.


यह भी पढ़ें:  मदीना में सिनेमाघर खोलने से नाराज भारत के मुसलमान, 23 को मुंबई में रजा एकेडमी का प्रोटेस्ट


 

महाराष्ट्र में 3,413 नए मामले 

महाराष्ट्र में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,413 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हो गई. वहीं मुंबई शहर में 423 ताजा मामले और पांच मौतें दर्ज की गईं. इसके अलावा मुंबई क्षेत्र के आसपास के इलाकों में 922 मामले दर्ज किए गए और छह लोगों की मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश में 1,337 नए मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,337 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 1,282 लोग स्वस्थ भी हो गए. राज्य में कुल मरीजों की संख्या की बात करें तो यह 20,38,690 पहुंच गई है. वहीं कुल 20,09,921 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामले 14,699 हो गए हैं. वहीं राज्य में अब तक कुल मरने वालों की संख्या 14,070 हो गई है.


यह भी पढ़ें:  योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे: प्रदेश में कल होगी ताबड़तोड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार की बुकलेट में इन कार्यों का किया गया ब्यौरा


 

तेलंगाना में 173 नए मामले दर्ज

तेलंगाना में बीते 24 घंटे में कोरोना के 173 नए मामले दर्ज किए गए और एक मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 6,63,454 हो गई.

तमिलनाडु और कर्नाटक में कोरोना

तमिलनाडु में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,653 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कर्नाटक में 889 नए मरीज पाए गए हैं. हमें कोरोना को लेकर अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. वरना छोटी सी लापरवाही हम पर भारी पड़ सकती है. इसलिए कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और दो गज की दूरी बनाएं रखें.


यह भी पढ़ें:  बंगाल में ममता के ‘सुर’ मिलाएंगे मोदी सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो, छोड़ दिया भाजपा का राग


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here