UP में सीएम योगी की नीतियों के चलते काबू में कोरोना : 67 जिलों में ‘शून्य केस’, 24 घंटे में मिले 17 नए मरीज

0
234

द लीडर। उत्तर प्रदेश में कोरोना अब समाप्ति की ओर है. सीएम योगी आदित्यनाथ की नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश में कोरोना काबू में है. बता दें कि, यूपी में कोरोना पर काबू पाने के लिए योगी सरकार ने थ्री टी की नीति चलाई जो काफी फायदेमंद साबित हुई. प्रदेश में आज कोरोना न के बराबर रह गया है. लेकिन अभी भी हमें सतर्कता बरतने की जरूरत है. वरना छोटी सी लापरवाही हम पर भारी पड़ सकती है. बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण के साथ साथ प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान भी जोर पकड़ रहा है।

यूपी में सबसे ज्यादा हुआ टीकाकरण

प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 09 करोड़ 42 लाख से अधिक हो चुका है. यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। 01 करोड़ 66 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है. प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के 50 फीसदी लोगों को कोविड टीके का पहला डोज प्राप्त हो गया है. बता दें कि, प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 65 लाख 27 हजार 746 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. वहीं प्रदेश के 31 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में बाल विवाह के रजिस्ट्रेशन का मामला SC पहुंचा, जानिए क्यों लड़कियों के स्वास्थ्य के लिए घातक है बाल विवाह ?


 

अब तक इतने जिले हुए कोरोना मुक्त

कोविड की अद्यतन स्थिति के अनुसार प्रदेश के 31 जिले अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, एटा, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती और सुल्तानपुर में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हो गए हैं.

67 जिलों में शून्य केस, 24 घंटे में मिले 17 नए मरीज

वहीं बीते दिन हुई कोविड टेस्टिंग में 67 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला. वर्तमान में 194 कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है. विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 82 हजार 742 सैम्पल की टेस्टिंग में 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई. मात्र 08 जनपदों में ही नए मरीज मिले. कहीं भी दोहरे अंकों में नए केस नहीं पाए गए. वहीं बीते 24 घंटे में प्रदेश में 15 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 599 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें:  बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा एलान, गुजरात में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी AIMIM


 

औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से आधी हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। बता दें कि, योगी सरकार के 4.5 साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले, मृत्‍युदर, पॉजिटिविटी दर दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा कम है, वहीं टीकाकरण और टेस्टिंग में यूपी सबसे आगे है. प्रदेश के कोरोना संक्रमण के विरूद्ध अपनाए गए मॉडल की सरहाना आज दूसरे प्रदेशों और अन्य देशों में हो रही है. उन्‍होंने यह भी कहा कि टीम वर्क के चलते कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है.

युद्धस्तर पर किया जा रहा चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को सुरक्षा का कवच दिया है. अब तक प्रदेश में नौ करोड़ से अधिक टीकाकरण किए जा चुके हैं, वहीं साढ़े सात करोड़ से अधिक कोरोना की जांच की जा चुकी हैं. यूपी के प्रत्येक जनपद को चिकित्सीय सुविधाओं से लैस करने की नीति पर प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है. कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर पर तेजी से काबू पाते हुए प्रदेश में चिकित्सीय सुविधाओं में तेजी से इजाफा किया है. 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज के साथ ही अन्‍य चिकित्सकीय सुविधाओं का युद्धस्तर पर विस्तार किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:  UP : मनी लांड्रिंग मामले में आजम खान से पूछताछ करने सीतापुर जेल पहुंची ईडी


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here