पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को मिली ज़मानत, 2 महीने से जेल में थे

0
361

द लीडर | पोर्नोग्राफी केस में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को जमानत मिल गई है. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर राज कुंद्रा को जमानत दी है. राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के आरोप है. 19 जुलाई को पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को अरेस्ट किया गया था. राज कुंद्रा पर पूनम पांडे सहित कई मॉडल्स ने भी आरोप लगाए हैं.

“बलि का बकरा बनाया जा रहा है”

कुंद्रा ने शनिवार को जमानत अर्जी दाखिल कर दावा किया था कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है और मामले में दाखिल पूरक आरोप पत्र में कोई सबूत नहीं है. मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा और तीन अन्य के खिलाफ कथित तौर पर अश्लील (पोर्न) फिल्म बनाने और कुछ ऐप की मदद से प्रसारित करने के आरोप में हाल में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था.


यह भी पढ़े –UP में सीएम योगी की नीतियों के चलते काबू में कोरोना : 67 जिलों में ‘शून्य केस’, 24 घंटे में मिले 17 नए मरीज


अब तक क्या क्या हुआ 

मुंबई पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बताया था कि पोर्न फिल्मों के कारोबारी राज कुंद्रा ने 2 साल में अपने ऐप के यूजर्स 3 गुना और मुनाफा 8 गुना बढ़ाने का प्लान बनाया था. वह अपनी 119 फिल्मों का पूरा कलेक्शन 8.84 करोड़ रुपए में बेचना चाहते थे.

मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा और तीन अन्य के खिलाफ कथित तौर पर अश्लील (पोर्न) फिल्म बनाने और कुछ ऐप की मदद से प्रसारित करने के आरोप में हाल में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. इसके बाद आरोपी ने मेट्रोपोलिटन अदालत का रुख किया और तर्क दिया कि व्यवहारिक रूप से मामले की जांच हो चुकी है.

जमानत अर्जी में यह भी कहा गया कि पूरे पूरक आरोप पत्र में एक भी आरोप मौजूदा आवेदक के खिलाफ नहीं है जो इंगित करे कि वह किसी वीडियो की शूटिंग में सक्रिय रूप से शामिल थे. बल्कि यह कलाकार के विवेक पर है कि वह सामग्री ऐप पर अपलोड करे या नहीं करे.

आवेदन में कहा गया था कि शिकायत की सामग्री प्रथम दृष्टया कुंद्रा के खिलाफ किसी अपराध का खुलासा नहीं करती. अर्जी में दावा किया गया कि कुंद्रा को गलत तरीके से मामले में फंसाया गया. उनका नाम प्राथमिकी में नहीं था लेकिन प्रतिवादी ने उसका नाम जबरन मामले में खींचा.

राज कुंद्रा की दलील 

राज की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि पहली बात तो कोई भी कंटेंट उनके खिलाफ किसी भी अपराध को साबित नहीं करता. इस आवेदन में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि राज कुंद्रा को गलत तरीके से मामले में फंसाया गया, जबकि उनका नाम एफआईआर में नहीं था और पुलिस ने उसका नाम जबरन मामले में खींचा है.

शिल्पा शेट्टी का बयान

राज कुंद्रा केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का बयान भी दर्ज किया था. शिल्पा शेट्टी ने Armsprime मीडिया कंपनी के काम के बारे में बताया. उनके मुताबिक, ये कंपनी शॉर्ट वीडियोज बनाती थी. जिनमें एक्ट्रेस अपनी मर्जी के मुताबिक एक्सपोज किया करती थी. शिल्पा ने कहा- मैं अपने काम में बिजी थी और मैं अपने पति से ये नहीं पूछती थी कि वे क्या करते हैं. वे मुझे अपने काम के बारे में कुछ नहीं बताते थे. मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here