बंगाल में ममता के ‘सुर’ मिलाएंगे मोदी सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो, छोड़ दिया भाजपा का राग

0
543
Babul Supriyo Joined TMC
बाबुल सुप्रियो के साथ अभिषेक बनर्जी.

द लीडर : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को विधानसभा चुनाव में हार के बाद, दूसरा सबसे बड़ा झटका लगा है. केंद्र सरकार में युवा मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया है. पिछले दिनों पीएम मोदी के मंत्रीमंडल विस्तार के दौरान बाबुल की छुट्टी हो गई थी. इससे नाराज बाबुल सुप्रियो ने जुलाई में राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया था. और अब दो महीने बाद ही उन्होंने टीएमसी में शामिल होकर सबको चौंका दिया है. (Babul Supriyo Joined TMC)

बॉलीवुड में प्ले बैक सिंगर के तौर पर पहचान बनाने वाले बाबुल सुप्रियो ने 2014 में भाजपा ज्वॉइन की थी. 2014 में ही पहली बार आसनसोल लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. 2019 में दोबारा सांसद बने. वह मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्रीमंडल का हिस्सा रहे हैं.

इसी साल बंगाल में विधानसभा चुनाव हुए थे. भाजपा पूरी दमखम के साथ मैदान में उतरी. इस ऐलान के साथ कि बंगाल में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. लेकिन ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से उसे हार का सामना करना पड़ा था.

विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में भाजपा के वादों पर भरोसा करते हुए टीएमसी के कई कद्​दावर नेताओं ने ममता का साथ छोड़ दिया था. लेकिन चुनाव के बाद से भाजपा के विधायक और नेता पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो रहे हैं. ये सिलसिला लगातार जारी है. इसमें डेरेक ओब्रायन, जोकि टीएमसी छोड़कर भाजपा में चले गए थे. अब दोबारा ममता के साथ आ गए हैं. (Babul Supriyo Joined TMC)

इस कड़ी में बाबुल का नाम भी जुड़ गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई है. बाबुल सुप्रिया के टीएमसी में आने के कदम ने बंगाल की सियासत में हलचल पैदा कर दी है.

मंत्री पद से इस्तीफे पर छोड़ी थी राजनीति

-बाबुल के राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा का , मंत्रीपद से इस्तीफा लिए जाने की नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा था. जो अब लगभग स्पष्ट भी हो गया है. अपने इस्तीफे के दौरान बाबुल ने कहा था, मुझे इस्तीफा देने को कहा गया और मैंने वही किया. मंत्रीमंडल में काम करने को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार भी जताया था.


यह भी पढ़े –यूपी में आजम खान की जगह आजमी के हाथ समाजवादी परिवर्तन यात्रा का परचम


पहली बार शादी को लेकर चर्चा में आए थे

मंत्री रहते हुए बाबुल सुप्रियो पहली बार 2016 में चर्चा में आए थे. जब उन्होंने एयरहोस्टेस रचना शर्मा से इश्क का इजहार करते हुए विवाह रचाया था. 1970 में जन्में बाबुल मोदी सरकार में पर्यावरण, शहरी विकास मंत्रालय और अन्य विभागों में राज्यमंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं.

बंगाल में टीएमसी लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है. हाल में कांग्रेस की महिला विंग की कद्​दावर नेता सुष्मिता देव ने भी पार्टी छोड़कर टीमएसी ज्वॉइन कर ली थी. जिन्हें टीमएसी की ओर से राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी है. (Babul Supriyo Joined TMC)


यह भी पढ़े –आयकर विभाग का दावा : अभिनेता सोनू सूद 20 करोड़ की टैक्स चोरी में शामिल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here