मनीष सिसोदिया ने साधा निशाना, बोले- झूठे आरोप लगाने वाली BJP को शर्म आनी चाहिए

0
210

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | DTC बसों की खरीद के मामले में भाजपा के घोटाले के आरोपों पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठे आरोपों पर केंद्रीय कमेटी की जांच से सब साफ हो गया है. जांच कमेटी ने माना है कि दिल्ली सरकार इमानदारी से काम कर रही है. DTC बसों की खरीद के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने से बीजेपी एक झूठ फैलाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़े – ‘लोहिया, अंबेडकर की तरह ही हैं PM नरेंद्र मोदी’, CM योगी के एक तीर से तीन निशाने

बीजीपी के नेता अनर्गल आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने DTC बसों की खरीद में बड़ा घोटाला किया है. बीजेपी के कहने पर केंद्र सरकार ने DTC बसों की खरीद मामले में जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित की थी.

इस जांच कमेटी ने बसों की खरीद से सम्बंधित करीब 3000 डॉक्यूमेंट देखे. सभी दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद जांच समिति इस नतीजे पर पहुंची की दिल्ली सरकार ने बसों की खरीद में कोई घोटाला नहीं किया.

यह भी पढ़े – पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, ईंधन की बढ़ती कीमतों का विरोध

और न ही किसी को नुकसान पहुंचाया है. उल्टा मानना पड़ा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ईमानदारी से काम करती है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की समिति की रिपोर्ट में सामने आया है कि दिल्ली में 2008 से बसें नहीं खरीदी गईं. 2015 के बाद हमने कोशिश की तो कई अड़चने लगाई गईं. कई अड़चनों को पार करके अरविंद केजरीवाल ने ये टेंडर कराया था और अब दिल्ली वालों के लिए बसें आएंगी. बीजेपी को अपने झूठे आरोपों पर शर्म आनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here