पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, ईंधन की बढ़ती कीमतों का विरोध

0
269

द लीडर हिंदी, कोलकाता। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को देखते हुए देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में BJP की बैठक के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

सड़कों पर उतरे टीएमसी कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल के दक्षिण-24 परगना में सागर विधानसभा क्षेत्र के मंदिरतला बाजार में टीएमसी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान उन्होंने मिट्टी के चूल्हे में खाना पकाया और बाइक में भी आग लगा दी. सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई.

तेल की कीमतों में 2 महीनों से लगातार हो रही बढ़ोतरी

देश में तेल की कीमतों में पिछले 2 महीनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पेट्रोल के दाम अब लगभग पूरे देश में 100 रूपये प्रति लीटर से अधिक है. एक दिन पहले शुक्रवार के दिन तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. बढ़ती महंगाई को देखते हुए कई लोग केंद्र के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  मोदी सरकार के 42 प्रतिशत मंत्रियों पर आपराधिक मामले, 90 फीसदी करोड़पति: ADR रिपोर्ट

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम अपने मन की बात कार्यक्रम में पेट्रोल, डीजल, पीएम केयर फंड की बात करें. वहीं, नए तेल मंत्री ने हरदीपु पुरी ने कहा कि, मुझे थोड़ा वक्त दीजिए, मैं समझकर आपसे बात करुंगा.

यह भी पढ़ें:  UP Block Pramukh Chunav Live : 476 सीटों पर मतदान जारी, हमीरपुर में भिड़े सपा-भाजपा समर्थक, लाठीचार्ज

आम आदमी की जेब पर पड़ रहा मंहगाई का असर

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस और किसान लगातार जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि, सरकार जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दें. उन्होंने यह भी कहा कि, बढ़ती महंगाई का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here