#CoronaVirus : उपराज्‍यपाल अनिल बैजल पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

0
242

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. LG ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

यह भी पढ़े: लखनऊ के टेंडर पाम अस्पताल ने 5 कोविड मरीजों की मौत पर दी सफाई, कहा- ऑक्सीजन की कमी से नहीं गई जान 

ट्वीट कर दी जानकारी

अनिल बैजल ने लिखा, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझमें कोरोना संक्रमण के हल्‍के लक्षण हैं. टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वे भी अपनी कोरोना जांच करवा लें. मैं अपने आवास से दिल्‍ली को मॉनिटर करने के साथ काम करता रहूंगा.’

कोरोना से दिल्ली में हालात बेकाबू

आपको बता दें कि, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हालात दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. बीते दिनों राजधानी में कोरोना संक्रमण के 24000 से ज्यादा नए केस सामने आए थे. इसके साथ ही 395 लोगों की मौत का भी आधिकारिक आंकड़ा जारी किया गया था.

यह भी पढ़े: तहजीब का ये निसाब जिसे लखनऊ कहते हैं, उसे आबाद रखने को कैसे पूरा शहर डटकर खड़ा हो गया

रोजाना 20 हजार से ज्यादा सामने आ रहे मामले

राजधानी में इस हफ्ते रोजाना कोरोना संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली सरकार के तमाम दावों के बाद भी संक्रमण की रोकथाम होती नहीं दिख पा रही है.

दिल्ली हाई कोर्ट बनाए हुए है नजर

दिल्ली हाईकोर्ट भी लगातार राजधानी के बिगड़ते हालात पर नजर बनाए हुए है और इसको लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार, दोनों को निर्देश दे रहा है. दिल्ली में जिस तेजी से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है, उस तादाद में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने को लेकर हाईकोर्ट लगातार सख्त टिप्पणी कर रहा है.

यह भी पढ़े: देश में हाहाकार! 24 घंटे में आए 3.86 लाख केस, 3,498 की मौत, 2.97 लाख लोगों ने कोरोना को दी मात

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here