लखनऊ के टेंडर पाम अस्पताल ने 5 कोविड मरीजों की मौत पर दी सफाई, कहा- ऑक्सीजन की कमी से नहीं गई जान 

0
341

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों की भीड़ लगी हुई है, वहीं मौतों के आंकड़े भी दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. आज गोमती नगर स्थित टेंडर पाम अस्पताल में कोरोना से संक्रमित पांच मरीजों की जान चली गई.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में बन रही थी नकली रेमडेसिविर ! दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

कोई भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई

इसकी जानकारी खुद अस्पताल प्रशासन की ओर से देते हुए कहा गया है कि, कोई भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. गोमती नगर स्थित टेंडर पाम अस्पताल में कोरोना से संक्रमित अत्यधिक गंभीर मरीजों का भी इलाज चल रहा है. साफ शब्दों में कहा जाए, तो हॉस्पिटल में एल-2 और एल-3 केयर सेंटर भी है. अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई है.

कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत

वहीं बीते दिन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी रही, जिसके कुछ समय बाद ही ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में पहुंचा दिए गए. इस बीच आज यहां कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गई, जिसमें चार महिला और एक पुरुष मरीज शामिल है.

इन मरीजों की मौत के बाद अफवाह ये उठने लगी कि, ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान गई है. वहीं इस मामले पर हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया गया कि, ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की जान नहीं गई.

यह भी पढ़े: बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान,पंचायत चुनाव टल जाते तो बच जाती बहुत से कर्मचारियों की जान

डॉक्टरों की टीम पूरी मेहनत के साथ काम कर रही

हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि, अस्पताल में गंभीर और अतिगंभीर दोनों ही प्रकार के कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की टीम पूरी मेहनत के साथ काम कर रही है, ऐसे में दुर्भाग्य रहा कि, इन मरीजों को हम बचा नहीं सके. लेकिन ये कहना गलत है कि, इन मरीजों की जान ऑक्सीजन की कमी की वजह से गई है.

अस्पताल प्रशासन बोला- भ्रामक खबरें फैलाई जा रही

अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि, प्रशासन और सरकार का कोरोना मरीजों के उपचार के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है. इसके बाद भी भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, जो गलत हैं. बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण  बेहद तेजी से पांव पसार रहा है. यहां एक दिन में मरीजों की संख्या 30 हजार से पार हो गई है.

यह भी पढ़े: यूपी में आज रात 8 बजे से 3 दिन का लॉकडाउन, गाइडलाइन में बदलाव

उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,09,237

पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 156 नए केस सामने आए, वहीं 298 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,09,237 पहुंच गई है. वहीं राहत की खबर ये भी है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 25,613 लोगों को छुट्टी देकर घर भेजा गया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here