देश में हाहाकार! 24 घंटे में आए 3.86 लाख केस, 3,498 की मौत, 2.97 लाख लोगों ने कोरोना को दी मात

0
261

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने हाहाकार मचा दिया है. हर दिन कोरोना के नए केस रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3 लाख 86 हजार 854 नए मरीज सामने आए हैं. अब तक एक दिन के अंदर मिले नए मरीजों का ये आंकड़ा सबसे अधिक है.

यह भी पढ़े: दुनिया को चुनौती देगा चीन का अंतरिक्ष केंद्र ‘जन्नत महल’ पहला मोड्यूल लांच किया

2,97,540 लोग कोरोना से ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,86,452 नए कोरोना केस आए और 3498 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,97,540 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले बुधवार को देश में 3,79,257 नए केस आए थे.

देश में कोरोना की स्थिति

कुल कोरोना केस- एक करोड़ 87 लाख 62 हजार 976

कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 53 लाख 84 हजार 418

कुल एक्टिव केस- 31 लाख 70 हजार 228

कुल मौत- 2 लाख 8 हजार 330

कुल टीकाकरण- 15 करोड़ 22 लाख 45 हजार 179 डोज दी गई

यह भी पढ़े: ये क्या कह गए बाइडेन! अमेरिका में गोरों के वर्चस्व की जंग आतंकवाद जैसी है!

दिल्ली में 1 दिन में सबसे अधिक मौतों का रिकॉर्ड

दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना से 395 व्यक्तियों की मौत हुई है. कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह एक नया रिकॉर्ड है. दिल्ली में इससे पहले 1 दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना रोगियों की मौत नहीं हुई है.

बढ़ते मामलों के कारण भारत अब दुनिया में दूसरे नंबर पर 

कोरोना के बढ़ते केस के बीच कोविड-19 से मरने वालों की संख्‍या भी बढ़ती जा रही है. ये लगातार तीसरा दिन है जब तीन हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के चरमराती व्‍यस्‍था के बीच कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्‍या परेशानी खड़ी करने लगी है. देश में 31 लाख 64 हजार 825 एक्टिव केस हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण भारत अब दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 68 लाख एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़े: कोरोना ‘महामारी’ समझाती है कि कैसे विशुद्ध डॉक्टर एक अशुद्ध अवधारणा है

अब तक 1 करोड़ 50 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग ठीक

कोरोना के बढ़ते एक्टिव केस के बीच राहत की खबर ये है कि इस संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा भारत में डेढ़ करोड़ के पार हो गया है. देश में अब तक 1 करोड़ 50 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले एक दिन में रिकॉर्ड 2.70 लाख लोग रिकवर हुए हैं.

पश्चिम बंगाल में कोरोना से 89 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 89 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,248 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, राज्य में पिछले 24 घंटे में 17,403 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 8,10,955 हो गए हैं.

यह भी पढ़े: दिल्ली की ग्रीन पार्क मस्जिद का क्वारंटाइन सेंटर, इंसानियत की सेवा को समर्पित

महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए 66,159 मामले

महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 मरीजों की मौत हो गई.

68,537 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी

महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,39,553 हो गयी वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 67,985 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 68,537 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी.

यह भी पढ़े: West Bengal Exit Poll 2021 : बंगाल में ममता बनाम मोदी फ‍िफ्टी-फ‍िफ्टी, दीदी लगाएंगी हैट्रि‍क या ख‍िलेगा कमल!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here