#CoronaVirus: 12 मई तक कैंसिल रहेंगी ये सभी ट्रेनें, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट

नई दिल्ली। देशभर में फैले कोरोना संकट की वजह से इंडियन रेलवे ने 20 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आपने भी कहीं यात्रा के लिए टिकट करा रखा है तो उससे पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें.

यह भी पढ़े: दिल्ली पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’, टैंकरों से अस्पतालों में पहुंचाएगी केजरीवाल सरकार

यात्रियों की कमी को देखते हुए रेलवे ने उठाया कदम

कोरोना की वजह से ट्रेन में यात्रियों की कमी को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है. इसके अलावा कई राज्यों में लगे लॉकडाउन की वजह से भी इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. आपको बता दें रेलवे ने 27 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच इन ट्रेनों को कैंसिल किया है.

रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी की

दक्षिण मध्य और सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. आप सफर से पहले इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने बहुत कम यात्रियों के कारण 40 रेल सेवाऐं अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी हैं.

यह भी पढ़े: कोरोना से त्राहिमाम! देश में 24 घंटे में 3.23 लाख नए केस, कोरोना पर केंद्र की नई गाइडलाइन

कोरोना की स्थिति को देखते हुए रद्द की ट्रेनें

आपको बता दें रेलवे द्वारा कोरोना वायरस की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्रियों के कारण 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है.

दक्षिण मध्य रेलवे ने भी कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है-

नरसापुर से निदादावोलू (07241)
निदादावोलु से नरसापुर (07242)
सिकंदराबाद से बीदर (07010)
बीदर से हैदराबाद (07009)
सिकंदराबाद से कुरनूल सिटी (07027)
कुरनूल सिटी से सिकंदराबाद (07028)
मैसूर से रेनिगुन्टा (01065)
रेनिगुन्टा से मैसूर (01066)
सिकंदराबाद से मुंबई एलटीटी (02235)
मुंबई एलटीटी से सिकंदराबाद (02236)
आपको बता दें, एसीआर ने तिरुवनंतपुरम से सिकंदराबाद के लिए ट्रेन नंबर 07229 के प्रस्थान समय को भी रद्द कर दिया है. ट्रेन 28 अप्रैल से 12 मई तक तिरुवनंतपुरम से सुबह 7 बजे के बजाय सुबह 9.30 बजे रवाना होगी.

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…