द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। केरल में कोरोना संक्रमण की स्थिति दिन-प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, आज पूरे देश में कोरोना के 45,352 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें सिर्फ केरल से ही 32,097 मामले हैं। केरल में लगातार बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। इससे देश में सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 35,181 रही। वहीं, केरल में 21,634 लोगों की रिकवरी हुई है।
यह भी पढ़ें : मुगल साम्राज्य की सबसे ताकतवर औरत, जिसने औरंगजेब को शहंशाह के तख्त पर पहुंचाया
मौतों का आंकड़ा घटकर 366 हुआ
वहीं देश में पिछले घंटों में हुई मौतों की बात करें तो इनमें कमी आई है। गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 509 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार को मौतों का आंकड़ा घटकर 366 हो गया। लेकिन केरल में बढ़ते मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा के रख दी है।
देश में कोरोना का हाल
24 घंटे में मिले नए केस- 45,352
24 घंटे में हुई मौत- 366
24 घंटे में ठीक हुए- 35,181
कोरोना के कुल मामले- 3,29,03,289
कुल डिस्चार्ज- 3,20,63,616
कुल एक्टिव केस- 3 ,99,778
कुल मौत- 4,39,895
कुल टीकाकरण- 67,09,59,968 डोज दी गई
यह भी पढ़ें : #FarmersProtest: 6 सितंबर तक SDM को बर्खास्त करने का अल्टीमेटम, मुजफ्फरनगर महापंचायत में उमड़ेंगे किसान
India reports 45,352 new #COVID cases, 34,791 recoveries & 366 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry; recovery rate at 97.45%
Active cases: 3,99,778
Total recoveries: 3,20,63,616
Death toll: 4,39,895Total vaccination: 67,09,59,968 pic.twitter.com/1p6womc7fI
— ANI (@ANI) September 3, 2021
देश में रिकवरी रेट 97.48 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.22 फीसद हैं। दैनिक पाजिटिविटी रेट 2.72 फीसद है और रिकवरी रेट 97.45 फीसद है। बता दें कि, देश में अब रिकवरी से ज्यादा नए कोरोना केस आ रहे हैं, जिस वजह से एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब चार लाख तक पहुंच गई है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
यह भी पढ़ें : अफगानी महिलाओं का शिक्षा और रोजगार को लेकर प्रदर्शन
अबतक 3 करोड़ 29 लाख लोग संक्रमित हुए
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 29 लाख 3 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 39 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि, अबतक 3 करोड़ 20 लाख 63 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं कुल 3 लाख 99 हजार 778 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
67 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, 2 सितंबर तक देशभर में 67 करोड़ 9 लाख 59 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 74.84 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 65 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 16.66 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
यह भी पढ़ें : कब महफूज होंगी बेटियां…दो साल से न्याय के लिए भटक रही शहनाई वादक बिस्मिलाह खान की नातिन
केरल में सबसे ज्यादा केस
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले केरल से आ रहे हैं। केरल में बीते दिन कोविड के 32,097 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41 लाख 22 हजार 133 हो गयी। जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गयी। केरल में संक्रमण की दर 18.41 फीसदी हो गयी है।