कब महफूज होंगी बेटियां…दो साल से न्याय के लिए भटक रही शहनाई वादक बिस्मिलाह खान की नातिन

0
247

द लीडर हिंदी, जौनपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना महामारी से जनता को महफूज करने के लिए तो बेहतर काम कर रही है. लेकिन सीएम योगी के इस राम राज में बेटियां अभी भी महफूज नहीं है. इसके साथ ही यहां बदमाशों को पुलिस कानून का कोई खौफ नहीं है. यहां तक कि, सीएम योगी के इस राम राज में अगर कोई पीड़ित या पीड़िता न्याय मांगने जाए तो उन्हें न्याय भी नहीं मिलता है. इंसाफ के लिए लोगों को दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ता है. बात करें उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की तो यहां गैंगरेप पीड़िता को न्याय नहीं मिल रहा है. वह न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़ें: सांप्रदायिक लहजे में खबरें परोस रहा मीडिया, जमीयत की फेक न्यूज याचिका पर सुप्रीमकोर्ट की चिंता

गैंगरेप पीड़िता को कब मिलेगा न्याय ?

बता दें कि, गैंगरेप पीड़िता मशहूर शहनाई वादक बिस्मिलाह खान की नातिन हैं. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर लखनऊ और जौनपुर के अफसरों से न्याय की गुहार लगा चुकी है. लेकिन आज तक न तो उसे इंसाफ मिला. और न ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हुई. दरअसल, 2019 में प्रख्यात शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां की नातिन के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. गैंगरेप करने वाले चार आरोपी बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गे बताए गए. पीड़िता चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीएम योगी से गुहार लगा रही है, लेकिन उन्‍हें न्याय नहीं मिल रहा है.

जान से मारने की मिल रही है धमकियां 

ये मामला जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र का है. चारों आरोपी चित्रकूट जेल में पिछले दिनों गैंगवार में मारे गए मेराज के साथी बताये जा रहे हैं. पीड़िता ने अपने मोहल्ले के ही हसन जमाल, हसन कमाल, हसन फराज, हसन जाहिद गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि, पुलिस आरोपियों को ही साथ दे रही है. वहीं पीड़िता ने बुधवार को सीएम योगी जनता दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें:  अलविदा सिद्धार्थ…अभी तो रखा था कामयाबी की दहलीज पर कदम, अब स्वर्ग में होगी मुलाकात

उन्‍होंने कहा है कि, मुझे लगातार जान से मारने और एसिड अटैक की धमकियां मिल रही हैं. आखिर मेरी आबरू लूटने वालों को कब जेल भेजा जाएगा? उन्‍होंने बताया कि ,घटना के बाद कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने अब आश्वासन दिया है कि, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सिर्फ आश्वासन… या होगी सुनवाई

सीएम योगी आदित्यनाथ के दरबार पर गुहार लगाने वाली पीड़िता को सीएम ने आश्वासन तो दिया लेकिन सवाल ये है कि, पीड़िता के दोषियों को आखिर सजा कब मिलेगी. आखिर कब पीड़िता की जान का खतरा टलेगा. आखिर कब उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित होंगी. आखिर कब बदमाशों को कानून से डर लगेगा. आखिर कब कानून के रखवाले बदमाशों से डरकर नहीं अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए उन पर कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें:  Siddharth Shukla Death : Actor और Big Boss विनर Siddharth Shukla की हार्ट अटैक से मौत, कूपर अस्पताल ने की पुष्टि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here