द लीडर हिंदी। पहले सुशांत और अब सिद्धार्थ का जाना बेहद दुखद खबर है. अभी तो कामयाबी की दहलीज़ पर एक बड़ा कदम रखा था सिद्धार्थ ने… बॉलीवुड और टीवी जगत के लिए ये बेहद दुखद खबर है कि, सिद्धार्थ छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. बिग बॉस 13 के विजेता और टीवी के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे. महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. किसी को भी इस बात का यकीन नहीं हो पा रहा है कि, सिद्धार्थ वाकई अब इस दुनिया में नहीं रहे. बता दें कि, आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा बरकरार : 24 घंटे में मिले 47,092 नए मामले, केरल ने डराया
टीवी का मशहूर चेहरा थे सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ सिर्फ टीवी का ही जाना माना चेहरा नहीं थे बल्कि उन्होंने करण जौहर की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी अहम किरदार निभाया था। शुक्ला ने बिग बॉस में भी सभी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दी थी और सीजन 13 का खिताब अपने नाम किया था। सिद्धार्थ के यूं चले जाने की खबर से उनके फैंस सदमे में हैं।
बालिका वधू सीरियल से बनाई थी पहचान
सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी.
2004 में टीवी से एक्टिंग डेब्यू किया था
साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. 2008 में वह बाबुल का आंगन छूटे ना नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे, लेकिन उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था.
यह भी पढ़ें: Siddharth Shukla Death : Actor और Big Boss विनर Siddharth Shukla की हार्ट अटैक से मौत, कूपर अस्पताल ने की पुष्टि
इसी साल सिद्धार्थ की ब्रोकन बट ब्यूटीफल वेब सीरीज आई थी
टीवी इंडस्ट्री में सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड का भी रुख किया. साल 2014 में आई हंपटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में वह दिखाई दिए. इसी साल उनकी ब्रोकन बट ब्यूटीफल नाम की वेब सीरीज आई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
अपने लुक्स से लोगों को आकर्षित करते थे सिद्धार्थ
बता दें कि, सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में हुआ था। गौरतलब है कि, वो टीवी का इतना मशहूर चेहरा बन गए लेकिन उनकी रुचि कभी भी मॉडलिंग या एक्टिंग में नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेस करना चाहते थे। अपने लुक्स की वजह से वो लोगों को आकर्षित करते थे। साल 2004 में एक बार मां के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था।
यह भी पढ़ें: गाय को नेशनल पशु और मौलिक अधिकार का दर्जा दे सरकार-संसद में बनाए कानून : इलाहाबाद हाईकोर्ट
सिद्धार्थ ने मां के कहने पर बेमन से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये उनकी किस्मत बदल देगा। सिद्धार्थ ने ये प्रतियोगिता जीत ली थी। इसके बाद सिद्धार्थ को साल 2008 में तुर्की में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया। वहां भी सिद्धार्थ ने जीतकर देश का नाम रोशन किया था। बाद में उन्होंने एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन में भी काम किया था। इस ऐड के बाद उन्हें टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ में लीड रोल मिला।
…अब स्वर्ग में होगी मुलाकात- आसिम रियाज
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर आसिम रियाज दुखी नजर आए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कई एक्टर संग कई तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वह साथ नजर आ रहे थे। फोटो को साझा करते हुए आसिम रियाज ने लिखा, “मैं आपसे अब स्वर्ग में मिलुंगा मेरे भाई। आरआईपी सिद्धार्थ शुक्ला।”
https://www.instagram.com/p/CTT4wQqMnxh/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1698ec4d-2dcc-4a5e-968f-2a356664d09e
यह भी पढ़ें: कंधार में ‘अमेरिकी सैनिकों’ ने हथियारों संग कैसे निकाली परेड!
आपकी चमक हमेशा हमारे साथ रहेगी- बिंदू दारा सिंह
बिंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “बहुत जल्दी चले गए भाई। आपकी चमक हमेशा हमारे साथ रहेगी, आपकी जगह कोई नहीं ले सकता है। बिग बॉस में आपके जैसा कोई विजेता नहीं था और न ही कभी होगा। लगता है बुरी नजर पर अब हमेशा विश्वास करना पड़ेगा।”
Gone to soon bro @sidharth_shukla your glow will be with us forever and your loss is just irreplaceable!! There was no winner like you in #Biggboss and there never will be another ,lagta hai buri nazar par ab hamesha vishvas karna padega ! #RipSidharthShukla pic.twitter.com/ORei0NLl4k
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) September 2, 2021
मनोज बाजपेयी ने सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “यह वाकई बहुत हैरान करने वाला है। इस हैरानी को बयां करने के लिए शब्द भी कम पड़ जाएंगे। भगवान करने, उनकी आत्मा को शांति मिले।
OMG!!! This is So Shocking!!! Words will fail to describe the shock and sense of loss of his near and dear ones !!! May he res in peace !!! 🙏🙏 No yaar !!!! https://t.co/HmcF1ppJFX
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 2, 2021
यह भी पढ़ें: गाय को नेशनल पशु और मौलिक अधिकार का दर्जा दे सरकार-संसद में बनाए कानून : इलाहाबाद हाईकोर्ट
देवोलीना भट्टाचार्जी ने सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “RIP सिड, तुम हमेशा याद आओगे।”
I am just Numb..Why Sid?Too soon…May your soul rest in peace my friend. 🙏🏻🙏🏻 #SiddharthShukla
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) September 2, 2021
उर्मिला मातोंडकर ने बिग बॉस विजेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “आरआईपी सिद्धार्थ शुक्ला, बहुत जल्दी चले गए। आपके परिवार को मेरी सांत्वनाएं।”
RIP #SidharthShukla
Gone too soon..
Heartfelt condolences to his family 🙏— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) September 2, 2021
कुमार विश्वास ने जताया शोक
कुमार विश्वास ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “हे ईश्वर। बेहद दुखद। एक संभावनाशील युवता का इनता आकस्मिक पूर्णविराम? ओम शांति।”
हे ईश्वर।बेहद दुःखद।एक सम्भावनाशील युवता का इतना आकस्मिक पूर्णविराम ?😳
ॐ शांति ॐ 🙏 https://t.co/66cY3BttVi— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 2, 2021
सिद्धार्थ शुक्ला का असमय छोड़कर चले जाना अत्यंत पीड़ादायक
एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने भी सिद्धार्थ को याद किया। और कहा कि, यक़ीन नहीं होता ..सिद्धार्थ शुक्ला का असमय छोड़कर चले जाना अत्यंत पीड़ादायक है।
हे राम …यक़ीन नहीं होता ..सिद्धार्थ शुक्ला का असमय छोड़कर चले जाना अत्यंत पीड़ादायक है।
ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏🏻 pic.twitter.com/YLOkEfQf0X— Ravi Kishan (@ravikishann) September 2, 2021
बिग बॉस के घर में उनके साथ प्रतिभागी के तौर पर रह चुकीं हिमांशी खुराना ने लिखा कि “ओह माय गॉड. ये यकीन मानना मुश्किल है. RIP सिद्धार्थ शुक्ला”
Oh my God. It’s hard to believe. RIP Sidharth Shukla #ripsidharthshukla
— Himanshi khurana (@realhimanshi) September 2, 2021
सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में रहीं रश्मि देसाई ने ट्विटर पर टूटे दिल की इमोज को शेयर किया है।
💔
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) September 2, 2021
युवाओं में बेहद लोकप्रिय गायक और संगीतकार अर्जुन कानूनगो ने भी सिद्धार्थ की मौत पर हैरानगी जताई। उन्होंने लिखा कि यकीन मानना मुश्किल है। हमें किसी को भविष्य के बारे में नहीं पता है। RIP
Truly shocking. We can’t ever truly know the future. RIP #SiddharthShukla
— Arjun Kanungo (@arjun_kanungo) September 2, 2021
कबीर सिंह में अभिनेत्री जिया शर्मा का किरदार निभाने वाली निकिता दत्ता ने भी सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा कि “ये सुनना बेहद हैरान करने वाला है। मेरा दिल परिवार के लिए बुरी तरह दुखी है। ओम शांति”
Extemely shocked to read about this. 💔
My heart goes out to the family of #SidharthShukla.
Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/bswUdYroGX— Nikita Dutta (@nikifyinglife) September 2, 2021
यह भी पढ़ें: नरसिंहानंद : मुसलमानों के खिलाफ जहरीली जुबान से भाजपा की महिला नेताओं का चरित्रहनन, 3 FIR दर्ज