यूपी में नियंत्रण में दूसरी लहर : 63 जिलों में ‘शून्य केस’, इतने जिले हुए कोरोना मुक्त

0
405

द लीडर हिंदी, लखनऊ। देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है तो वहीं उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. इसके साथ-साथ जनजीवन भी तेजी से सामान्य हो रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. अब तक 16 लाख 86 हजार 287 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कई राज्यों में रूठे बादल, मानसून रहा फीका : जानें आपके राज्य में कितनी बारिश हुई

63 जिलों में शून्य केस, इतने जिले कोरोना मुक्त

विगत 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया. जबकि मात्र 12 जनपदों में सिंगल डिजिट में मरीज पाए गए. कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक, प्रदेश के 21 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं. वहीं अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सुल्तानपुर जिले में आज कोविड का एक भी मरीज नहीं है. ये जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुकी हैं.

प्रदेश में इतने एक्टिव केस, रिकवरी दर 98.7 फीसदी

वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 300 से भी कम रह गई है. इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 258 है. बीते 24 घंटे में 02 लाख 22 हजार 210 कोविड सैम्पल की जांच की गई. जबकि अब तक 07 करोड़ 27 लाख 49 हजार 298 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है. वहीं, रिकवरी दर 98.7 फीसदी है.

यह भी पढ़ें:  कब महफूज होंगी बेटियां…दो साल से न्याय के लिए भटक रही शहनाई वादक बिस्मिलाह खान की नातिन

सूबे में थ्री टी के मिल रहे अच्छे परिणाम

गुरुवार को हुई टीम 9 की बैठक में सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि, ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए इस नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं. सीएम ने कहा कि यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है. थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है. इसलिए हमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि, हमारी थोड़ी सी लापरवाही हम पर ही भारी पड़ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here