Ind vs Eng: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड के बल्लेबाज चारों खाने चित

0
70

द लीडर हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. भारत का आठवां विकेट गिरा है. कुलदीप यादव आउट हुए.लीड 400 रन के करीब है.भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है.वही भारतीय टीम ने पहली पारी में 396 रन बनाकर इंग्लैंड को 253 रन पर ऑल आउट कर दिया था.

इसके बाद अब दूसरी पारी में भारत की लीड 400 रन के करीब हो चुकी है. शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोका है.वही इंग्लैंड पूरी तरह मैच से बाहर नजर आ रहा है.बता दें इस दौरान बुमराह का कारनामा देखने को मिला. इस मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला.

स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जा रही पिच पर उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चारों खाने चित करने का कारनामा किया. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और टॉम विलियम हार्टले को अपना शिकार बनाया

.टेस्ट क्रिकेट में ये 10वां मौका है, जब जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए।. जसप्रीत बुमराह ने इस शानदार गेंदबाजी के दौरान नंबर 3, नंबर 4, नंबर 5 और नंबर 6 के बल्लेबाज को पैवेलियन भेजा.

1983 के बाद ये भारत में पहला मौका है जब किसी तेज गेंदबाज ने नंबर 3, नंबर 4, नंबर 5 और नंबर 6 के बल्लेबाज का विकेट अपने नाम किया हो. इससे पहले कपिल देव ने 1983 में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था. जसप्रीत बुमराह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

बता दें आज पहली पारी में यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने 396 रनों का पहाड़ खड़ा किया. फिर जसप्रीत बुमराह ने विकेटों का छक्का लगाया और पूरी इंग्लैंड टीम 253 रन पर सिमट गई. अब दूसरी पारी में भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेल टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है.