आजम खान की तबीयत में सुधार, पहले की अपेक्षा कम ऑक्सीजन की पड़ रही जरूरत

द लीडर : समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की तबीयत में रविवार को सुधार हो रहा है कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था मेदांता अस्पताल की ओर से रविवार को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब आजम खां की तबीयत में सुधार हो रहा है.

सपा सांसद आजम खान को सीवियर कोविड-19 इंफेक्शन के कारण आईसीयू में रखा गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी रविवार को मेदांता अस्पताल की ओर से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि आजम खान को शनिवार की अपेक्षा अब कम ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है उनकी तबीयत पहले से बेहतर और संतोषजनक है उनका इलाज सीवियर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है क्रिटिकल केयर टीम उनका लगातार ख्याल रख रही है.

मेदांता अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की तबीयत अब स्थिर है. उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

बता दें कि सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इन दिनों सीतापुर जेल में बंद है. जहां कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. इस पर दोनों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा है.

 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.