उत्तराखंड में कोरोना जांच धीमी, टीकाकरण भी कम हुआ, मौत की रफ्तार कायम,188 और गए

0
344

 

द लीडर देहरादून।
संसाधन नहीं हैं या छवि बचाने का खेल है! जो भी हो लेकिन उत्तराखंड में कोविड की जांच धीमी हो गई है। टीके भी बहुत कम लग रहे हैं। रविवार को सिर्फ 21224 लोगों की ही जांच हुई इनमें से 4496 पॉजिटिव हैं। यानी 21.8 फीसद। ये दर हाल तक 18 के आसपास थी उसपर तुर्रा ये कि कुल आंकड़ों के आधार पर संक्रमण कम होने का दावा किया जा रहा है। रविवार को प्रदेश के अस्पतालों ने 188 के मरने की सूचना डाली है। श्मशानों में हाल बुरा है यानी लोग घरों में भी दम तोड़ रहे हैं।
रविवार शम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कोरोना के 4496 नए संक्रमित मिलने सुर 5034 के स्वस्थ होने की जानकारी है। 24 घंटे में 188 लोगों की कोरोना से मौत हुई। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी। रविवार नौ मई को भी 180 लोगों की मौत हुई थी।

देहरादून में आज 56 मरीजो की मौत हुई। रुड़की के दो अस्पतालों में 42 मरे। 28 मौतें यहाँ सेना के अस्पताल में हुई। रुद्रपुर जिला अस्पताल में आज भी 27 लोग मरे।

टीकाकरण हुआ कम

टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 282 केंद्र में 18421 लोगों को ही कोरोना के टीके लगाए गए। ये संख्या अन्य दिनों के मुकाबले आधी है।
साथ ही कंटेनमेंट जोन 8 और बढ़ गए अब इनकी संख्या 479 हो गई है। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। देहरादून में 100, हरिद्वार में 39, नैनीताल में 55, पौड़ी में 16, उत्तरकाशी में 82, उधमसिंह नगर में 61, चंपावत में 34, चमोली में 8, टिहरी में 37, रुद्रप्रयाग में 18, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 3 कंटेनमेंट जोन हैं। 18 मई तक पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू है इसे अब एक सप्ताह तक और बढ़ाया जाएगा।
उत्तराखंड में अब पर्वतीय जिलों में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 78802 हो गई है। अब प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 287286 हो गई। इनमें से 4811 की कोरोना से मौत हो चुकी है। रविवार को भी देहरादून में सर्वाधिक 1248 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 572, टिहरी गढ़वाल में 498, उधमसिंह नगर में 393, पौड़ी में 391, रुद्रप्रायग में 356, उत्तरकाशी में 351, चमोली में 211, बागेश्वर में 153, नैनीताल में 117, पिथौरागढ़ में 100 नए संक्रमित मिले। अल्मोड़ा में 65 और चंपावत में 41 नए संक्रमित पाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here