सरकार बहादुर! सांस लेने में दिक्कत है तो क्या ‘गर्व’ से सीना फुलाकर काम चलाएं

0
258

   विकास बहुगुणा-

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का आज से तीसरा चरण शुरू हो रहा है. लेकिन तमाम राज्यों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि उनके पास जब वैक्सीन है ही नहीं तो टीकाकरण कैसे करें. स्वाभाविक कारणों से गैर भाजपा शासित राज्य यह बात खुलेआम कह रहे हैं और भाजपा की सत्ता वाले राज्य दबी जुबान में.

साधो, यह धिक्कार नहीं तो क्या पुरस्कार का विषय है कि ये हाल उस भारत में है जो वैक्सीन के उत्पादन और टीकाकरण के अनुभव के मामले में दुनिया में सबसे आगे है. और ये हाल इसलिए है कि कोरोना से निपटने के हर मोर्चे की तरह वैक्सीन के मामले में भी भयानक कुप्रबंधन है. हालांकि जब सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता ही छवि प्रबंधन हो तो इसमें अचरज कैसा.

यह भी पढ़ें: कोविड से जंग में जिस देश में कम भ्रष्टाचार, वहां बेहतर हालात, भारत इस पायदान पर

 

Prime Minister Modi Parliament Farmerबीते साल दिसंबर आते-आते यह साफ हो गया था कि इस महामारी से बचाव के लिए सबसे ज्यादा उम्मीद किन पांच-छह वैक्सीनों से है उनमें से दो हमारी झोली में हैं. एक कोविशील्ड थी और दूसरी कोवैक्सिन. कोविशील्ड को एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड ने विकसित किया था और हमारे यहां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को इसे बनाने का लाइसेंस दे दिया था जो वैक्सीनों की दुनिया में सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है .उधर, कोवैक्सिन हमने खुद ही बनाई थी. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सहयोग के साथ हैदराबाद स्थित देसी कंपनी भारत बायोटक ने इसे विकसित किया था.

ऐसे में क्या होना चाहिए था? होना यह चाहिए था कि अपनी आबादी के हिसाब से समय रहते वैक्सीन के प्रीऑर्डर कर दिए जाते, जैसा कि अमेरिका और तमाम दूसरे देशों ने किया. अगर सीरम के पास दूसरों के भी ऑर्डर थे और भारत बायोटक की क्षमता कम पड़ रही थी तो कम से कम आपदा की इस घड़ी में दूसरी देसी कंपनियों को कोवैक्सिन का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस दे दिया जाता. आखिर देश की कंपनियों के पास हर साल करीब आठ अरब वैक्सीनें बनाने की क्षमता है जो इस समय काम आती. इसके साथ ही विदेशी वैक्सीनों के लिए जनवरी में ही दरवाजे खोल दिए जाते जो अब किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत की वैक्सीन कूटनीति: प्राथमिकता में पड़ोसी, कल से निर्यात शुरू 

लेकिन नहीं, हमने यह नहीं किया. और कोढ़ में खाज देखिए कि सरकार मैत्री अभियान चलाने लगी. वैक्सीन के करीब छह करोड़ डोज सीरिया, अल्बानिया जैसे सुदूर देशों को भेज दिए गए. क्यों? क्योंकि यहां भी प्राथमिकता छवि प्रबंधन थी. सरकार बहादुर का मानना था कि सीने से सांस जा रही हो तो आप गर्व से सीना फुलाइए क्योंकि हम दुनिया की मदद कर रहे हैं. बीते तीन महीने में हमने 13 करोड़ टीके खुद के लिए रखे तो छह करोड़ से ज्यादा बाहर भेज दिए.

काश, इस मामले में हम अमेरिका से ही सीख लेते जिसने वैक्सीन के रॉ मैटेरियल से लेकर बनी-बनाई वैक्सीन तक हर चीज तभी बाहर जाने दी जब उसकी अपनी जरूरत पूरी हो गई. आज वह अपनी 50 फीसदी से ज्यादा आबादी का टीकाकरण कर चुका है. हम बमुश्किल 15 फीसदी तक पहुंच पाए हैं और इस रफ्तार से चले तो अगली गर्मियों तक भी 75 फीसदी आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य दूर की कौड़ी ही है. अगर ऐसा हुआ तो दूसरी के बाद कोरोना की तीसरी लहर भी अवश्यंभावी दिखती है.

लेकिन अभी भी ज्यादा बड़ी प्राथमिकता छवि प्रबंधन है. दूतावासों और उच्चायोगों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे अपने-अपने यहां के मीडिया में छपने वाली खबरों का पुरजोर खंडन करें. टाइम से लेकर गार्डियन और वाशिंगटन पोस्ट तक तमाम अखबारों में छपती भारत की बदहाली की खबरों के बारे में बताया जा रहा है कि यह सरकार बहादुर को हटाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है. जब इन्हीं पत्रिकाओं और अखबारों में आपकी तारीफ छपती थी तो इसे पश्चिम में हमारा डंका कहा जाता था. डंका अब डंक हो गया.

कांग्रेस मार्का धर्मनिरपेक्षता तो हमें कभी न सुहाई, लेकिन आपकी शर्मनिरपेक्षता ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए सरकार बहादुर.

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं, यह उनके निजी विचार हैं)


यह भी पढ़ें: कोरोना ‘महामारी’ समझाती है कि कैसे विशुद्ध डॉक्टर एक अशुद्ध अवधारणा है


 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here