जौनपुर में तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर और बस की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत

0
62

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के कासगंज के बाद जौनपुर में बड़ा हादसा हुआ है. ट्रैक्टर और बस की जोरदार टक्कर से 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. जौनपुर के समाधगंज रायबरेली हाइवे के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ढलाई मशीन ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे में ढलाई मशीन ट्रैक्टर पर सवार 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.

बतादें यह सभी मजदूर पास के गांव में छत ढलाई का काम कर अपनी ढलाई मशीन से घर लौट रहे थे. वही प्रयागराज से गोरखपुर की तरफ जा रही एक तेजरफ्तार रोडवेज की बस ने इनकी ढलाई मशीन में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद ये भीषण हादसा हुआ.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.ये हादसा रविवार की शाम का बताया जा रहा है .

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मछली शहर सीएचसी में भर्ती कराया है. हादसे की सूचना मिलने पर जौनपुर के एसपी अजयपाल शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जांच की. जानकारी के मुताबिक ढलाई मशीन के साथ छह मजदूर पास के ही किसी गांव में ढलाई के लिए गए थे. वहां से वापस लौटते समय इनकी गाड़ी हाईवे पर धीरे धीरे चल रही थी. इतने में प्रयागराज से गोरखपुर जा रही यूपी रोडवेज की बस ने तेज स्पीड में आई और ढलाई मशीन की ट्रॉली में टक्कर मार दिया.

https://theleaderhindi.com/seventh-summons-also-failed-kejriwal-did-not-appear-before-ed-said-matter-is-in-court/

बता दें कि भीषण हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं के्रन की मदद से दोनों ही क्षतिग्रसत वाहनों को साइउ करवाकर यातायात सुचारू करवाया.हादसे में मृतकों में सिकराना थाना क्षेत्र के अलीसाहपुर गांव के नीरज सरोज, राजेश सरोज (45) संग्राम विश्वकर्मा (25), चांई मुसहर (30), अतुल सरोज (30), गोविंदा सिंह (30) के तौर पर हुई. मामले में एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना हई है. दुर्घटना के बाद लोगों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची.परिवार वालो में मातम पसरा हुआ है. बतादें रविवार यूपी में कई हादसे हुए जिसके बाद कोहराम मच गया.