सातवां समन भी हुआ फेल, केजरीवाल ईडी के सामने नहीं हुए पेश, कहा- मामला अदालत में है

द लीडर हिंदी : ईडी द्वारा लगातार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा रहा है. सातवां समन जारी होने के बाद भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए. बता दें खबर मिल रही है आज भी केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे. आम आदमी पार्टी ने ईडी के सातवें समन पर कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ईडी के ऑफिस नहीं जाएंगे.क्योंकि अभी मामला कोर्ट में लंबित है.जिसकी सुनवाई 16 मार्च को होगी.

आप ने आगे कहा कि रोज समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करें.हम इंडिया गठबंधन का साथ नहीं छोड़ेंगे. हमारे ऊपर इस तरह से मोदी सरकार दबाव न बनाए.बता दें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीती 22 फरवरी को ईडी ने सातवां समन जारी कर सोमवार 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था. अब तक मुख्यमंत्री को सात समन जारी हो चुके हैं. लेकिन सीएम केजरीवाल का अब तक कोई अता पता नहीं है.

केजरीवाल अभी तक दिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए हैं. उन्हें गिरफ्तारी का डर है. बता दें इससे पहले 14 फरवरी को छठा समन जारी कर 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन केजरीवाल उस समन पर पेश नहीं हुए थे. उन्होंने कहा था कि अभी मामला कोर्ट में चल रहा है. इसलिए ईडी कोर्ट के फैसले का इंतजार करे.

बीजेपी ने कसा केजरीवाल पर तंज
वही ईडी समन पर पेश नहीं होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल पर अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि भगौड़ा नंबर 1 के खिताब से नवाजा जाना चाहिए. जिसने अन्न हजारे का इस्तेमाल किया. सबसे पहले उन्हें इस्तीफा देना चाहिए और फिर जांच में शामिल होना चाहिए.

आज वह न तो अपना इस्तीफा दे रहे हैं और न ही जांच में शामिल हो रहे हैं. क्योंकि अब वह लालू प्रसाद यादव के करीबी और दोस्त हैं. उन्होंने कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी है. कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुकी है कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं.वह शराब घोटाले पर अपना जवाब दे चुकी है.शहजाद ने बातों बातों में गठबंधन को भी आडे हाथों ले लिया.

जानिए कोर्ट में कब पेश होंगे दिल्ली सीएम केजरीवाल
बता दें सीएम केजरीवाल 17 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अदालत में पेश हुए थे. उन्होंने अदालत को आश्वासन दिया कि वे दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होने के बाद मार्च में शारीरिक रूप से पेश होंगे. इसके बाद अदालत ने आश्वासन को स्वीकार करते हुए सुनवाई 16 मार्च तय कर दी.

ये पढ़ें-https://theleaderhindi.com/words-are-meeting-each-other-hands-will-also-meet-will-maulana-tauqeer-raza-asaduddin-owaisi-be-together/

अदालत ने उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके खिलाफ जारी समन का पालन न करने पर तलब किया था.अब केजरीवाल अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे है. और ईडी के समन को दरकिनार.यह सातवीं बार था जब केजरीवाल को मामले के संबंध में जांच एजेंसी द्वारा तलब किया गया था. इस महीने की शुरुआत में केजरीवाल द्वारा जांच से संबंधित कई समन जारी नहीं किए जाने के बाद एजेंसी इस मामले को शहर की अदालत में ले गई.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…