सरकार MSP कानून लागू करे, पीएम मोदी बड़ा दिल दिखाएं-पंधेर

0
43

द लीडर हिंदी : शंभू बॉर्डर पर फिर आमने-सामने किसान और पुलिस आ गई है. दिल्ली सीमा पर कई जगह जाम की स्थिति बन गई है. बता दें पंजाब के किसानों का दिल्ली कूच का आज (14 फरवरी) दूसरा दिन है. किसानों के पूरी तरह हौसले बुलंद दिखाई दे रहे है. बता दें किसानों की शंभू और खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में घुसने की कोशिशें जारी हैं.

वही दिल्ली बॉर्डर पर आज भी जाम की स्थिति है.किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि हर हाल में दिल्ली तक जाएंगे. इस दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. बता दें

शंभू बॉर्डर पर एक संवाददाता सम्मेलन में पंधेर ने कहा कि हमारे बारे में एक धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है. हम यहां सरकार के साथ टकराव के लिए नहीं आए हैं. बस हमारी मांगे पूरी कर ली जाए. पंधेर ने कहा कि हम इस देश के किसान हैं, हम लड़ाई नहीं करते. हम एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग करते हैं, जिसे आपने स्वीकार कर लिया है. पंधेर ने आगे कहा कि हम MSP कानून पर कायम हैं.

सरकार MSP कानून लागू करे. पीएम मोदी बड़ा दिल दिखाएं. हम बातचीत के लिए तैयार थे, तैयार हैं. सरकार आंदोलन को बदनाम कर रही है. हम टकराव नहीं चाहते.किसी राजनीतिक पार्टी से हमारा लेना-देना नहीं है.

बतादें किसान नेता पंधेर ने दावा किया कि लगभग 10,000 किसान शंभू सीमा पर डटे हुए हैं. किसान यहां शांतिपूर्ण स्थिति बनाए हुए हैं लेकिन हमारे खिलाफ ड्रोन के जरिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें किसान भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती. पुलिस प्रशासन लगातार किसानों के साथ सख्ती बरत रही है.

भारतीय इतिहास का काला दिन
इस दौरान किसान नेता पंधेर ने कहा कि यह भारतीय इतिहास का एक काला दिन है. किसानों के खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया… हम यहां स्पीकर लगा रहे हैं और अपना कार्यक्रम फिर से शुरू करेंगे.

पंधेर ने कहा कि दिल्ली जाना किसानों की अनख का सवाल नहीं है, उनका मनोरथ तो केवल मांगें मनवाना है. इसलिए केंद्र या तो बैठकर किसानों की मांगें पूरा कर दे या फिर उन्हें दिल्ली जाने दे.