मुश्किलों में देश की नामी पहलवान, चार साल का लग सकता है प्रतिबंध, नहीं पूरा होगा ये सपना

0
43

spo लीडर हिंदी : एशियाड और राष्ट्रमंडल खेल की पदक विजेता पहलवान दिव्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. दिव्या काकरान डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं.उन पर चार साल का प्रतिबंध लग सकता है. बता दें बीते साल 15 दिसंबर को नाडा ने दिव्या का आउट ऑफ कंपटीशन सैंपल मुजफ्फरनगर (यूपी) स्थित उनके आवास से लिया था, जिसकी टेस्टिंग वाडा से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय डोप टेस्ट लैबोरेटरी (एनडीटीएल) में की गई थी.

वही राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की तरफ से लिए गए उनके सैंपल में प्रतिबंधित स्टेरायड मिथाइल टेस्टोस्टोरॉन और उसके मेटाबोलाइट्स पाए गए हैं. यूपी की अर्जुन अवॉर्डी इस पहलवान को नाडा ने अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया है. अगर वह नाडा के सुनवाई पैनल के समक्ष अपनी बेगुनाही साबित नहीं कर पाईं तो उन पर अधिकतम चार साल का प्रतिबंध लग सकता है.

दिव्या को फिलहाल अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. दो बार की एशियन चैंपियन पर अब चार साल के बैन का खतरा मंडरा रहा है. अगर दिव्या राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के सामने खुद को बेगुनाह साबित नहीं कर पाती हैं तो उन पर चार साल का बैन लग सकता है. इससे दिव्या के पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने का सपना टूट जाएगा. खबर के अनुसार नाडा एजेंसी ने पिछले साल 15 दिसंबर को दिव्या के घर से नमूना लिया था.

इस आउट ऑफ कंपटीशन नमूने की जांच मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय डोप टेस्ट लेबोरेटरी (एनडीटीएल) में की गई थी. दिव्या के सैंपल में प्रतिबंधित स्टेरॉयड मिथाइल टेस्टोस्टेरोन और उसके मेटाबोलाइट्स पाए गए हैं. दिव्या ने देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में मेडल जीते हैं.

उन्होंने 2018 और 2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वह दो बार एशियन चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. नाडा ने 10 जनवरीको ही दिव्या पर अस्थायी बैन लगा दिया था. इसके कारण वह जयपुर या पुणे, किसी भी नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पार्इं.

डोप टेस्ट फेल करने के बाद खिलाड़ियों के पास बी सैंपल की जांच कराने का विकल्प होता है. हालांकि, दिव्या को वहां भी कोई राहत नहीं मिली.वही दिव्या काकरान ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- ये मेरे करियर को बर्बाद करने की साजिश है