गाजियाबाद-आगरा हत्याकांड पर सपा-बोली, ‘DM-SSP पंचायत चुनाव में विपक्षियों के अपहरण में व्यस्त’

द लीडर : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ट्रिपल मर्डर और आगरा में व्यापारी के बेटे की, अपहरण के बाद हत्या की घटना से दोनों जिले थर्रा गए. पहले से कानून व्यवस्था को लेकर सवालों में घिरे पुलिस-प्रशासन पर समाजवादी पार्टी ने इन घटनाओं को सामने रखकर जोरदार हमला किया है. इस आरोप के साथ कि, ‘DM और SSP सत्ता के लिए जिला पंचायत की कुर्सी के लिए विपक्षियों का अपहरण कराने में व्यस्त और सत्ता संरक्षित अपराधी बरपा रहे कहर. गाजियाबाद में व्यापारी के घर पर फायरिंग कर 3 लोगों की हत्या दहशत फैलाने वाली वारदात है.’ इसे भी पढ़ेंआगरा में कोल्ड स्टोरेज मालिक के बेटे की अगवा कर हत्या, पीपीई किट में जलाया शव

आगरा की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने कहा कि, ”कोल्ड स्टोरेज मालिक के बेटे सचिन की अपहरण के बाद नृशंस हत्या बेहद दुखद घटना है. भाजपा के जंगलराज में कानून का रत्ती भर भी डर नहीं रहा. एक बार फिर पुलिस अपह्रत मासूम की जान नहीं बचा पाई.”


इसे भी पढ़ें – TRIPLE MURDER IN UP : गाजियाबाद में कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तीन की मौत


 

वहीं, सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, ”संवेदनहीन भाजपा के राज में परिवार वालों का दुख-दर्द समझने वाला कोई नहीं है. उत्तर प्रदेश के व्यापारी आर्थिक नुकसान के साथ आपराधिक उत्पीड़न का भी शिकार हो रहे हैं.”

पार्टी ने दोनों घटनाओं को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया है. ये दोनों घटनाएं ऐसे समय हुई हैं, जब सपा पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों पर पहले से ही गंभीर आरोप लगा रही है. इस बात पर कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अधिकारी उनकी पार्टी के निर्वाचित पंचायत सदस्यों का उत्पीड़न कर रही है.


इसे भी पढ़ें – UP : मुरादाबाद में पुलिस की चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा, डबल डेकर बस पिकअप से टकराने के बाद पलटी, चार की मौत


गाजियाबाद की घटना लोनी क्षेत्र की है. एसएसपी ने घटना स्थल का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि एक परिवार के चार लोगों को गोली मारे जाने की सूचनना मिली थी. इसमें तीन की मौत हो गई है. और एक अन्य घायल का इलाज चल रहा है. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने गाजियाबाद हत्याकांड को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पुलिस को टैग एक ट्वीट में कहा है कि राज्य में राज्य में हत्या-लूट की खबरें आम होती जा रही हैं. गुडों में कानून का कोई डर नहीं. जनता में खौफ का माहौल पैदा हो जाता रहा है.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.