TRIPLE MURDER IN UP : गाजियाबाद में कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तीन की मौत

द लीडर : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला में रविवार देर रात बदमाश लोनी निवासी कपड़ा व्यापारी के घर घुस आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

बदमाशों ने व्यापारी और उसके दो बेटों को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. जबकि उनकी पत्नी को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी है. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. घर से बदमाश क्या ले गए हैं इसकी जानकारी भी की जा रही है.

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के टोली मोहल्ले में देर रात कपड़ा व्यापारी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन के घर पर डकैताें ने धावा बोल दिया. बदमाश छत के रास्ते मकान के अंदर घुसे थे.

डकैतों ने पहले घर में जमकर लूटपाट की. फिर विरोध करने पर रियाजुद्दीन 70, उनके बेटे इमरान 28 और अजहरूद्दीन 30 को गोलियों से भून दिया.

इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी फातिमा 65 को तमंचे की बट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.


UP : मुरादाबाद में पुलिस की चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा, डबल डेकर बस पिकअप से टकराने के बाद पलटी, चार की मौत


घटना के दौरान अजहरुद्दीन की पत्नी अफसाना घर में मौजूद थी, लेकिन बदमाशों ने उन्हें भी बेहोश कर दिया था. रियाज के घर अचानक कई राउंड फायरिंग हुई तो उनके भाई और पड़ोसी घबरा गए.

वह दौड़ कर रियाज के घर पहुंचे तो घर के मेन गेट पर ताला लगा था. इस वजह से वह घर में नहीं जा सके. शोर-शराबा और मुहल्ले में जाग होने पर डकैत छत के रास्ते ही भाग निकले.

वारदात के बाद जब अफसाना को होश आया तो उसने किसी तरह नीचे आकर मेन गेट खोला. रियाज के परिजन व पड़ोसी घर में दाखिल हुए तो घर की पहली मंजिल पर व्यापारी और उनके बेटों के शव पड़े थे. जबकि व्यापारी की पत्नी दूसरी मंजिल पर घायल मिली.


Bihar : त्रिपुरा के बाद अररिया में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में इस्माईल को पीटकर मार डाला


परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को बुलाया. डकैती और ट्रिपल मर्डर की वारदात की जानकारी होने पर एसएसपी भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.

पुलिस ने परिजनों व आस-पास के लोगों से पूछताछ की. वारदात के समय एक्टिव मोबाइल का डाटा खंगाला जा रहा है ताकि घटना और बदमाशों के बारे में कोई सुराग मिल सके.

एसएसपी ने कहा, मामला डकैती का नहीं

गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक का वारदात के बाद कहना है कि घटना की जांच के लिए कई टीमें लगाई गई है. बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट या डकैती का नहीं लग रहा है. वारदात की प्रत्येक बिंदु को ध्यान में रखकर जांच जारी है.


#Chanchala Kumari: छोरी समझकै न लड़ियो, चित कर देगी ये आदिवासी ‘दंगल गर्ल’, हंगरी में धमाल का इंतजार


बुजुर्ग दंपति की भी 15 दिन पहले हुई थी हत्या

गाजियाबाद के जिस लोनी थाना क्षेत्र में यह वारदात हुई है, वहां 15 दिन पहले भी ऐसी ही एक और घटना हो चुकी है. 13 जून को बलराम नगर निवासी बुजुर्ग दंपति के शव घर में बरामद हुए थे. उनके बेटे रवि ने लूट के दौरान दोनों की हत्या होने का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने बाद में रवि को अपने माता-पिता को मारने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.