Bihar : त्रिपुरा के बाद अररिया में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में इस्माईल को पीटकर मार डाला

द लीडर : भीड़ द्वारा किसी शख्स को घेरकर मार देना (मॉब लिंचिंग) अब एक सामान्य अपराध के तौर पर स्वीकार्य होता जा रहा है. देश के किसी कोने से हर पखवाड़े पीट-पीटकर मार डालने की घटना सामने आ जाती है. पिछले ही सप्ताह पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा में सैफुल, जायेद और बिलाल को चोरी के शक में पीटकर मार दिया था. और अब बिहार के अररिया जिले में करीब 27 साल के इस्माईल को इसी शक में पीटकर मार दिया गया. इसे भी पढ़ेंHaryana : महापंचायत में आसिफ की हत्या का जश्न, हैरान करता तालियों का शोर

चोरी के शक में मारे गए इस्माईल की फोटो-साभार मुफ्ती वहीदुज्जमन सिद्​दीकी

अररिया, बिहार के सीमांचल इलाके में आता है. शनिवार की रात जोकीहाट की चकई पंचायत के यादव टोले में ये घटना घटी. ग्रामीणों ने इस शक में इस्माईल को घेरकर मार दिया कि, वो चोरी करने आए थे. जबकि उनकी बीवी मुसर्रत ने चोरी के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि, वह रोजाना रात को वहां दूध लेने जाया करते थे.


Tripura Mob Lynching : उत्तर से पूर्वोत्तर तक लिंचिंग का खौफ, त्रिपुरा में सैफुल, जायेद और बिलाल को भीड़ ने मार डाला


 

इस्माईल का घर महलगांव थाना क्षेत्र के बलुवा टपरा इलाके में है. मुसर्रत के मुताबिक उस रात को भी वह दूध लेने ही गए थे. लेकिन मेरे शौहर को साजिशन मार डाल गया.

घटना के बाद गांव के ही कुछ लोग इस्माईल को जोकीहाट के अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जोकीहाट के थानाध्यक्ष विकास कुमार ने मीडिया से कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक की बीवी और बहन के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें उन्होंने इस्माईल के दूध लेने जाने की बात बताई है. जांच कर कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ेंमॉब लिंचिंग : गौवंश लेकर जा रहे शेरा की मथुरा में हत्या, पांच साथी घायल

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. और वे पुलिस-प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं. लिंचिंग की ये घटना ट्वीटर पर भी ट्रेंड कर रही है.


इसे भी पढ़ें – सुप्रीमकोर्ट ने हिंदुओं के कथित धर्मांतरण पर SIT जांच की मांग वाली याचिका खारिज की


 

महाराष्ट्र के पूर्व आईपीएस अफसर अब्दुर्रहमान ने कहा, ‘अररिया जिले के जोकिहाट में इस्माईल की भीड़ द्वारा हत्या भयावह और दुखद है. बिहार में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ रही हैं. प्रशासन से उम्मीद है कि इनमें कड़ी कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री से भी आग्रह है कि वे इस घटना की निंदा करें और बिहार के मुसलमानों की सुरक्षा की गारंटी दें.’ इसे भी पढ़ेंमॉब लिंचिंग से बेचैन शुभम कैसे बन गए इस्लामिक स्टडीज के टॉपर

शायर शहनवाज दरभंगवी ने घटना को लेकर सीमांचल के विधायकों की खामेशी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, ‘ये घटना सीमांचल की है, जहां पांच मुस्लिम विधायक हैं. तो क्या उन्हें अवाम की फिक्र नहीं है कि, वे इस्माइल को इंसाफ दिलाएं. ट्वीटर पर पांचों विधायकों को टैग करेंगे, तब वो नींद से जागेंगे.’

मुफ्ती वहीदुज्जमन सिद्​दीकी ने एक ट्वीट में कहा है कि, ये वही जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र है, जहां से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम ) के टिकट पर शहनवाज विधायक हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र में हुई मॉब लिंचिंग में इस्माईल मारे गए. क्या वे 27 साल के इस्माईल को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाएंगे?

https://twitter.com/MuftiWahidSdy/status/1409177361782693892?s=20

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल से पांच सीटें जीती थीं. इसी क्षेत्र में अब जो मॉब लिंचिंग हुई और ओवैसी की पार्टी के विधायकों की ओर से कोई बयान न आने पर ही स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.