दूसरे देशों के मुकाबले भारत ने जीती कोरोना से जंग, जानिए क्यों ?

0
393

द लीडर हिंदी, लखनऊ। देश-दुनिया में कोरोना से अपना जमकर कहर बरपाया. वहीं दूसरी लहर में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई. लेकिन क्या आप जानते है दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जहां कोविड 19 का पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है यानि दूसरे देशों के मुकाबले यहां कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़े: जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी BSP, मायावती ने बताई ये वजह ?

भारत समेत दुनियाभर के देशों में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. लोगों को वैक्सीन की दो डोज दी जा रही है. इसके साथ ही अब बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए भी वैक्सीन लगाई जाएगी. कई देशों में इसका ट्रायल भी चल रहा है.

बात करें विश्व में कोरोना के एक्टिव केस मामले की तो भारत का दुनिया में तीसरा स्थान है. जबकि अमेरिका लगातार पहले नंबर पर है और ब्राजील दूसरे नंबर पर. भारत में रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही रोज नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. वहीं भारत में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है.

यह भी पढ़े:  BJP नेता का दावा, कहा- दूसरी लहर में हर गांव से कम से कम 10 लोगों ने तोड़ा दम

आंकड़ों की माने तो भारत में सबसे ज्यादा लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. भारत का पॉजिटिविटी रेट काफी अच्छा है.

वहीं अगर बात करें जनसंख्या के हिसाब से तो भारत में करीब 140 करोड़ लोग हैं. इस हिसाब से यहां 1 प्रतिशत लोगों को ही कोरोना हुआ है. इसके साथ ही अमेरिका की जनसंख्या 33 करोड़ 29 लाख 18 हजार 463 है और लगभग 80 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. बावजूद इसके यहां कोरोना के एक्टिव मामले सबसे ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा कोरोना से मौत भी अमेरिका में हुई हैं.

यह भी पढ़े:  UP : मुरादाबाद में पुलिस की चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा, डबल डेकर बस पिकअप से टकराने के बाद पलटी, चार की मौत

कोरोना से बचाव के लिए भारत समेत कई देश वैक्सीन खुद बनाकर लोगों को लगा रहे है जिससे कोरोना का इफेक्ट कम हो सके. इस बीच वैज्ञानिकों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है. वहीं भारत सरकार भी तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अलर्ट मोड पर है. वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है ताकि तीसरी लहर को मात दी सकें.

24 घंटों में 46,148 नए कोरोना केस मिले

देश में पिछले 24 घंटों में 46,148 नए कोरोना केस आए और 979 लोगों की जान चली गयी. वहीं बीते दिन 58,578 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,72,963 पर आयी.

यह भी पढ़े:  आगरा में कोल्ड स्टोरेज मालिक के बेटे की अगवा कर हत्या, पीपीई किट में जलाया शव

कोरोना से देश में अब तक 3,96,730 की मौत हो चुकी हैं. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.80% पर पहुंच गयी है. इसके साथ ही देश में अब तक 32 करोड़ 36 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here