आगरा में कोल्ड स्टोरेज मालिक के बेटे की अगवा कर हत्या, पीपीई किट में जलाया शव

0
295

द लीडर हिंदी,आगरा। ताजनगरी आगरा में कोल्ड स्टोरेज के मालिक के बेटे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस पूरी वारदात को अंजाम युवक के दोस्तों ने दिया है। हत्या के बाद युवक के शव को पीपीई किट में जला दिया गया। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक, कोल्ड स्टोरेज के मालिक का बेटा सचिन (25) बीते 21 जून की दोपहर को घर से निकला था। उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं मिली। परिजनों से सभी जगह उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। अगले दिन परिजनों ने न्यू थाना आगरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सचिन की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि परिजनों से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी।

हत्या के बाद पीपीई किट में जलाया शव

इस मामले में पुलिस ने रविवार रात को पांच युवकों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सचिन की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद पीपीई किट में युवक का शव भी जला दिया गया। जल्दी ही पुलिस द्वारा खुलासा किया जा सकता है।

दो करोड़ रुपए की मांगी थी फिरौती

सुरेश चौहान दयालबाग के जय राम बाग में रहते हैं। सुरेश जिला पंचायत में ठेकेदारी भी करते हैं। उनका रूप धनु में ही एसएस कोल्ड स्टोरेज है। यह साझीदारी में करते हैं। उनका बेटा सचिन भी ठेकेदारी और कोल्ड स्टारेज का काम देखता था। सुरेश चौहान का कहना है कि साजिश के तहत बेटे की हत्या की हत्या की गई है। इसमें एक कारोबारी का बेटा भी शामिल है। वह अक्सर सचिन से आकर मिलता था और उसके साथ ही जाता था। सुरेश चौहान का कहना है कि आरोपी उनसे दो करोड़ रुपए की फिरौती वसूलना चाहते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here