अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिली अस्पताल से छुट्टी, पीएम ने फोन पर कही ये बात

0
54

द लीडर हिंदी : फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.वो घर आ गए हैं . बता दें शनिवार को सीन में तेज दर्द के बाद मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. वही सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अब वह पूरी तरह से ठीक है और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्टर ने खुद कहा है कि वो अब बिल्कुल ठीक हैं. और अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे.

वही उन्होंने बताया कि रविवार को पीएम मोदी का फोन भी आया था और स्वास्थ्य को लेकर उन्हें डांट पड़ी है. प्रधान मंत्री ने उन्हें फोन पर खुद का ख्याल ना रखने के लिए फटकार लगाई.मिथुन बोले- रविवार को पीएम मोदी ने मुझे मेरा हाल चाल जानने के लिए फोन किया था . साथ ही उन्होंने मेरी डांट लगाई कि मैं अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखता हूं.

वही मिली जानकारी के मुताबीक आधिकारिक बयान में कहा गया था, “राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री मिथुन चक्रवर्ती (73) को दाहिने ऊपरी और निचले अंगों में कमजोरी की शिकायत के साथ सुबह 9.40 बजे अपोलो मल्टीस्पेशियैलिटी अस्पताल, कोलकाता के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था.

जरूरी टेस्ट और ब्रेन के एमआरआई समेत रेडियोलॉजी टेस्ट किए गए. उन्हें ब्रेन के इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर दुर्घटना (स्ट्रोक) का पता चला है. फिलहाल वह पूरी तरह से सचेत हैं अच्छी तरह से काम कर रहे हैं और हल्का आहार ले रहे हैं. अब न्यूरो-फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट समेत डॉक्टरों की एक टीम मिथुन दा की सेहत को रिव्यू करेगी.

मिथुन अगला लोकसभा इलेक्शन नहीं लड़ेंगे
बता दें मिथुर ने ये भी कहा है कि वह अगला लोकसभा इलेक्शन नहीं लड़ेंगे, लेकिन (बीजेपी) के लिए चुनाव प्रचार का हिस्सा जरूर रहेंगे. उन्होंने इसपर जोर देते हुए कहा कि अगली 1 तारीख से ही वह चुनाव प्रचार का काम शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के अलावा अगर किसी दूसरे राज्य में जाना होगा तो मैं वहां भी जाएंगे.