किसानों के नाम पर बीजेपी की छल प्रपंच की राजनीति दो-मुंही नीति मंजूर नहीं

0
49

द लीडर हिंदी : एक तरफ भारत रत्न की बौछार तो दूसरी तरफ किसानों पर अत्याचार. इस तरह का छल कर रही है बीजेपी की सरकार. ऐसा ही बयान दिया है सपा मुखिया अखिलेश यादव ने. बता दें इनदिनों राजधानी दिल्ली की तरफ किसानों आंदोलन बढ़ रहा है. जिसको लेकर प्रशासन सख्त रवैया अपनाएं हुए है.इस मामले पर अखिलेश यादव का दर्द छलका .

जिसके बाद उन्होंने BJP सरकार को घेरते हुए कहा कि एक तरफ भारत रत्न, एक तरफ किसानों का उत्पीड़न. छल-प्रपंच की दोमुंही राजनीति कर रही बीजेपी. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार के छल-प्रपंच की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों को धोखा दिया है. समाजवादी पार्टी किसानों की हर मांग का समर्थन करती है.

अखिलेश यहां नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और उसका अपमान देश की जनता का अपमान है. सोमवार को अखिलेश ने जारी अपने बयान में कहा कि केंदआ की मौजूदा सरकार बीजेपी का चरित्र भी कम विरोधाभासी नहीं है. एक तरफ केंद्र सरकार ने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा की. तो वहीं दूसरी तरफ किसानों पर बल प्रयोग कर उन्हें उत्पीड़ित कर रही है.

किसानों के नाम पर बीजेपी की छल प्रपंच की राजनीति दो-मुंही नीति मंजूर नहीं है. यादव ने यहां एक बयान में आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में किसानों को सिर्फ धोखा ही दिया है. बीजेपी जोर जबरदस्ती से किसानों की आवाज भी कुचलने का इरादा कर रही है.

किसानों को रोकने के लिये सरकार जो हथकंडे अपना रही है उसपर अखिलेश यादव ने कहा, ‘किसान 13 फरवरी को केन्द्र की अंधी-बहरी सरकार के कानों तक अपनी मांगे पहुंचाने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं, मगर बीजेपी सरकार उनको सुनना नहीं चाहती है.

किसान अपनी परेशानियों की चर्चा न कर सकें इसके लिए दिल्ली की सीमा पर अवरोध खड़े किए जा रहे हैं. बार्डर सील कर सीमेंट के बैरिकेड लगा दिए गए हैं. किसानों के रास्ते में कीलें ठोक दी गई हैं. हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.