सावधान ! Omicron की दस्तक से देश में बढ़ने लगे संक्रमण के मामले, ब्रिटेन में मचा हाहाकार

0
374

द लीडर। देश में एक बार फिर ओमीक्रोन ने लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोग एक बार फिर सहम उठे हैं। बता दें कि, देश दुनिया में ओमीक्रोन तेजी से पांव पसारने लगा है। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,974 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 14.2 फीसदी अधिक है। वहीं इस दौरान 343 लोगों की मौत भी हो गई है जो कि, कल के जारी आंकड़े से 96 अधिक है। हालांकि इस दौरान 7,948 लोग स्वस्थ भी हुए। बता दें कि, जब से कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने दस्तक दी है तब से कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है।


यह भी पढ़ें: रुकैया सखावत हुसैन: जिन्होंने मुस्लिम लड़कियों को सिखाया- ‘पढ़ेंगी तो खुद लड़ेंगी’


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब कुल 87,245 सक्रिय मरीज बचे हैं। देश में अब तक कुल 3,41,54,879 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,76, 478 हो गई है। देश में अब तक टीके की कुल 135 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं सरकार टीकाकरण को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने में लगी है। जिससे खतरे को थोड़ा कम किया जा सके।

केरल में सबसे अधिक मामले

केरल एक ऐसा राज्य है जहां कोरोना के ज्यादातार मामले सामने आ रहे है। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4006 मामले सामने आए हैं और 125 लोगों की मौत हो गई। केरल में दो दिनों के भीतर मामलों में 2000 से अधिक की वृद्धि देखी जा रही है। बता दें कि कल केरल में ओमिक्रॉन के भी पांच मामले सामने आए थे।

टीका दान करने से कतरा रहे देश

कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के लिए नई समस्या बनकर तैयार हो रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन मैत्री संस्था गावी ने कहा है कि, ओमिक्रॉन स्वरूप असमानता की स्थिति पैदा कर सकता है। वायरस के नए स्वरूप से  दुनिया के संपन्न देश फिर से टीकों का भंडारण कर रहे हैं और दान प्रक्रिया को रोक रहे हैं जिससे विकासशील देशों में स्थिति विकट हो सकती है। गावी के चीफ एक्जक्यूटिव डॉ. सेठ बर्कले ने कहा कि, ओमिक्रॉन स्वरूप की दस्तक के बाद गावी को संपन्न देशों से होने वाले टीकों की आपूर्ति की व्यवस्था लड़खड़ा गई। ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद कुछ देश दहशत में हैं।  ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर देशों में टीकाकरण की व्यवस्था का बेपटरी होना तय है। डॉ. बर्कले ने कहा कि, हम देख रहे हैं कि, दानकर्ता अब टीका तेजी से दान देने में कतरा रहे हैं। संभव है कि वे अनिश्चितता के दौर के देखकर टीके की आपूर्ति करने से कतरा रहे हैं। सबसे बड़ी मुश्किल तब होगी जब वायरस के इस स्वरूप से बचने के लिए नए टीके की जरूरत होगी।


यह भी पढ़ें:  बांग्लादेश स्वर्ण जयंती की उपलब्धि में शुमार हुई यह टीवी एंकर


 

ब्रिटेन में कोरोना का कोहराम, टूटे सारे पिछले रिकॉर्ड

ओमिक्रॉन के कहर के बीच ब्रिटेन से डराने वाली खबर आई है। दरअसल, यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के सारे पिछले रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, देश में अब तक के सबसे अधिक 78,610 दैनिक कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां अब तक एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जबकि ब्रिटेन की कुल आबादी लगभग 6.7 करोड़ है। पूरे ब्रिटेन में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ने के साथ, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संक्रमण की तेज लहर की चेतावनी दी है। हालांकि, उन्हें मंगलवार को उस समय जोरदार झटका लगा जब उनके 100 से अधिक सांसदों ने महामारी के बढ़ते प्रसार को रोकने के उपाय के खिलाफ मतदान किया।

यूरोपीय संघ ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए तैयार

स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि, यूरोप में क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारियां जोरों पर है लेकिन इस तरह से संक्रमण की बढ़ती रफ्तार लोगों को निराश कर सकती है। इस बीच यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि, यूरोपीय संघ ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए तैयार है। यहां करीब 66 फीसदी आबादी संपूर्ण टीकाकरण करा चुकी है। लेकिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।


यह भी पढ़ें:  इंदिरा गांधी की सूझबूझ से सिर्फ 30 मिनट में हारा था पाकिस्तान


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here