मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, पार्टी पर दस साल का प्रतिबंध लगाए की मांग

0
41

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान के द्वारा जेल भरो आंदोलन का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है.जुमे की नमाज के बाद जिले में बवाल हुआ था. चार दिन से उस मामले की गर्माहट बनी हुई है. शनिवार को विश्व हिंदू परिषद ने तौकीर रजा पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की थी.

वहीं, व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता की तरफ से मौलाना से 15 करोड़ की वसूली करने की बात कही गई थी. वही सोमवार को शोभित सक्सेना की अगुवाई में एसएसपी दफ़्तर पहुंचे व्यापारियों ने कार्रवाई न होने पर बाजार बंद की चेतावनी दी थी. साथ ही शिवसेना शिंदे गुट ने मौलाना की गिरफ्तारी की मांग उठाई थी. अब मंगलवार को परशुराम सेना ने सेठ दामोदर स्वरुप पार्क में मौलाना के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ फस्ट को सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन सौंपा. इसमें मौलाना तौकीर रजा की पार्टी पर दस साल का प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की.

परशुराम सेना के प्रदेश प्रमुख अर्जुन गुप्ता ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा खां हिन्दू विरोधी बयान दे रहे हैं. इससे शहर की फिजा खराब हो रही है. इसलिए उनकी पार्टी पर दस साल का प्रतिबंध लगाया जाए.वही परशुराम सेना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. ज्ञापन में मौलाना तौकीर की पार्टी इत्तेहादस ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) को 10 साल तक वोट डालने पर प्रतिबंध किए जाने समेत कई मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई.

इसके साथ ही परशुराम सेना के प्रदेश प्रमुख अर्जुन हिन्दू ने बताया कि इत्तेहादस ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के हिन्दू विरोधी बयानों से हिन्दू समाज आक्रोशित है. मौलाना ने नौ फरवरी को गिरफ्तारी का ड्रामा कर हिन्दुओं को निशाना बनाया. हिन्दुओं को आतंकी कहकर संबोधित किया. मौलाना जिस तरह से समाज को बांटने का काम करते है वह निंदनीय है.

मौलाना हिन्दू विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहकर षडयंत्र रचकर शहर का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे है. पहले भी उन्होंने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी.बता दें परशुराम सेना ने मौलाना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने तौकीर रजा पर रासुका समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है. उनकी पार्टी को 10 साल तक वोट डालने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है