दिल्ली सरकार की नई पाबंदियां, अब शादी और अंतिम संस्कार में इतने ही लोग हो पाएंगे शामिल

0
211

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के आंकड़े तेज़ी से बढ़ रहे हैं और हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने अब पाबंदियां बढ़ा दी हैं. DDMA द्वारा जारी आदेश में दिल्ली सरकार ने दिल्ली में लगाई गई नई पाबंदियों की लंबी लिस्ट जारी की है. आदेश के मुताबिक ये सभी पाबंदियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी.

यह भी पढ़े : जहाँ 500 से ज्यादा एक्टिव केस हो वहां कोरोना कर्फ्यू लगाया जाए- सीएम योगी

अंतिम संस्कार में 20 और शादी में 50 लोग होंगे शामिल

दिल्ली में अब अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे जबकि शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल होने की अनुमति होगी.नए आदेश के बाद अब हवाई जहाज के जरिए महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को दिल्ली में एंट्री के लिए यात्रा से करीब 72 घंटे तक पुरानी आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.

यह भी पढ़े : फकीरों की तरह जिंदगी जीया औरंगजेब, हिंदू अफसरों और दरबारियों की बदौलत किया आधी सदी तक राज

14 दिन के लिए क्वारन्टीन होंगे बाहरी लोग

साथ ही जो लोग महाराष्ट्र से बिना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आएंगे. उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा. हालांकि संवैधानिक और सरकार की मशीनरी से जुड़े हुए लोगों को छूट मिलेगी. कोरोना के बढ़ते मामले पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई नई पाबंदिया लगा दी हैं. नए आदेश के बाद अंतिम संस्कार में अब अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे जबकि शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे.

राजनीतिक-सामाजिक आयोजनों पर रोक

अब दिल्ली में सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमी,सांस्कृतिक, धार्मिक और त्योहार संबंधी जमावड़ों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही सभी स्विमिंग पूल बंद कर दिए गए. अब सिर्फ वही स्विमिंग पूल खुले रहेंगे जहां पर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं. स्टेडियम में स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करने की इजाजत होगी लेकिन दर्शक नहीं जा सकेंगे.

यह भी पढ़े : उत्तराखंड:दून में कोरोना के 2568 एक्टिव केस, रात्रि कर्फ्यू शुरू,हरिद्वार के आंकड़े भ्रामक,47 जगह लॉक डाउन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here