उत्तराखंड:दून में कोरोना के 2568 एक्टिव केस, रात्रि कर्फ्यू शुरू,हरिद्वार के आंकड़े भ्रामक,47 जगह लॉक डाउन

0
248

 

द लीडर देहरादून

कुम्भ की बेला में संतों से डरी हुई सरकार हरिद्वार के आंकड़े तो छिपा रही है लेकिन राजनगरी देहरादून के सरकारी आंकड़े लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। शनिवार को अकेले देहरादून में 589 और प्रदेश में 1233 सैंपल पॉजिटिव थे। पेडिंग मामले भी बढ़ ही रहे हैं। बहरहाल दून में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और रात्रि कर्फ्यू शनिवार से लागू हो गया है।
उत्तराखंड में कुम्भ नगरी में कोविड को लेकर भ्रामक आंकड़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के पास जो जानकारी है उस हिसाब से हरिद्वार में रोज 55000 सैंपल लिए जा रहे हैं। हाल में हाइकोर्ट ने भी रोज 50000 सैंपल लेने का निर्देश दिया था। इधर सरकार मीडिया को जो सूची रोज जारी करती है उस हिसाब से वहां प्रति दिन 5000 से कुछ ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं।
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने आज एक आदेश जारी कर बोर्डिंग स्कूलों और ट्रेनिंग एकेडमी को चेतावनी दी कि वे न तो सरकारी आदेश के खिलाफ पढ़ाई-प्रशिक्षण जारी रखें न ही बिना कोविड टेस्ट (72 घंटे से पुराना न हो) के किसी को अपने परिसर में प्रवेश दें।
34122 केस अब तक शहर में हो चुके हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस (2568) भी यहीं हैं। आज जितने केस इस शहर में मिले, ये हाल के महीनों में सबसे ज्यादा हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार में 254 नए केस सामने आये हैं। नैनीताल में 129, पौड़ी में 50 टिहरी में 58, उधम सिंह नगर में 90 केस पाए गए।
राज्य में आज 3 मौतें हुईं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की मौतों का आंकड़ा 1752 हो गया। देहरादून में 27 और उत्तराखंड में 47 कनटेन्मेंट जोन हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here