यूपी के इटावा में बड़ा हादसा, डीसीएम खाई में गिरने से 10 की मौत

द लीडर : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार डीसीएम करीब 25 फीट गहरी खाई में पलटने से 10 की मौत हो गई. जबकि करीब 40 लोग घायल हो गए. डीसीएम में सवार लोग इटावा जिले में स्थित कालका देवी मंदिर में झंडा चढ़ाने के लिए जा रहे थे. हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. साथ ही अधिकारियों को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के आदेश दिए है. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को सैफई रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि आगरा जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र में रहने वाले करीब 65 लोगों को लेकर डीसीएम इटावा स्थित कालका देवी मंदिर जा रही थी. शनिवार दोपहर बाद डीसीएम इटावा जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी अचानक तेज रफ्तार डीसीएम का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह करीब 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को किसी तरह खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.

हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिनकी शिनाख्त राजेश, लालू, जनवेद उर्फ गुड्डू, रामदास, किशन लाल, हाकिम सिंह, महेश, राजेंद्र, मनोज और बनवारी के रूप में हुई है. वही, 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें से करीब एक दर्जन की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए सैफई रेफर कर दिया गया है.

भीषण हादसे पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायलों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है. घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.